बाड़मेर से पार्टी का टिकट ना मिलने के कारण जसवंत सिंह ने पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं.


भाजपा में अतिक्रमणबाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट न दिए जाने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. हालांकि उन्होंने इसका अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. शनिवार को नई दिल्ली से जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा में अतिक्रमण होने की बात कहकर सभी को चौंका दिया. इससे संभावना यह भी जताई जा रही है कि वह रविवार को पार्टी छोड़ सकते हैं.फाड़े मोदी के पोस्टर
उन्होंने कहा है भाजपा में अब असली और नकली चेहरे हैं, जिन्हें अब जनता चुनेगी. जसवंत ने कहा कि वह 24 मार्च को अपने फैसले के बाबत खुलासा करेंगे. माना जा रहा है कि इसी दिन वह यहां से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर सकते हैं. इस बीच जैसलमेर में उनके समर्थकों ने शहर में लगे मोदी के पोस्टर फाड़ डाले और भाजपा ऑफिस पर कब्जा भी कर लिया है.कौन है बाड़मेर से प्रत्याशी


गौरतलब है कि बाड़मेर सीट से भाजपा ने कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल होने वाले कर्नल सोनाराम को प्रत्याशी बनाया है. जबकि जसवंत यहां से पहले ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे. नौ बार से सांसद रहे जसवंत सिंह इस बात से बेहद खफा दिखाई दे रहे हैं. मौजूदा लोकसभा में वह दार्जलिंग से सांसद हैं. जिन्ना पर लिखी गई किताब के बाद उन्हें भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma