-नवोदय विद्यालय के क्लास सिक्स में एडमिशन के लिए एग्जामिनेशन कल

VARANASI

जवाहर नवोदय विद्यालय, गजोखर-पिंडरा के क्लास सिक्स की 80 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 21 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। 4,239 परीक्षार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट में दस सेंटर्स बनाए गए हैं। एक सीट के लिए 52 से अधिक कैंडीडेट्स ने दावेदारी की है। राजकीय क्वींस कॉलेज में गुरुवार को हुई मीटिंग में शुचिता पूर्वक प्रवेश परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल पीके सिंह ने बताया जिला स्तर पर डीआईओएस डॉ। ओपी राय व एसडीएम-पिंडरा एनएन यादव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले बुलाया गया है। बैठक में परीक्षा प्रभारी रामाश्रय यादव, एसपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ। बेनी माधव, डॉ। प्रतिभा यादव, मनोज कुमार, निशा यादव शामिल थे। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। राजेश कुमार सिंह यादव ने किया।

ये बने सेंटर

कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज सेवापुरी, बलदेव इंटर कालेज बड़ागांव,नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर, महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज लहुराबीर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया, आर्य महिला इंटर कॉलेज चेतगंज, प्रभु नारायण इंटर कॉलेज रामनगर व काशी कृषक इंटर कालेज हरहुआ।

Posted By: Inextlive