21 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा, तैयारियां पूरी

ALLAHABAD: जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास सिक्स में दाखिले के लिए परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सत्र 2018-19 में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। आयोजन को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास के प्राचार्य संजय शुक्ल ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। अभ्यर्थियों से ऑन लाइन व ऑफ लाइन मोड में आवेदन मांगे गए थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों मोड में आवेदन किया था।

जन सेवा केन्द्र से लें एडमिट कार्ड

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए होनी वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड जिले के समीपवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर यानी जन सेवा केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन प्राचार्य कार्यालय में जमा किया था। वे नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा की वेबसाइट www.nvshg.org से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी या प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास कार्यालय अथवा जन सेवा केन्द्र से संपर्क करके भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की स्थिति में उसका निराकरण ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की प्रति और रजिस्ट्रेशन के बाद भरे गए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ प्रचार्य नवोदय विद्यालय मेजा खास कार्यालय से संपर्क करके सही करा सकते है। अभ्यर्थियों की हेल्प के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया गया है।

परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए हेल्प लाइन नम्बर 9415634269 जारी किया गया है।

संजय शुक्ला

प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय,

मेजा खास

Posted By: Inextlive