मैदान में जब सनत जयसूर्या हों तो समझिए रनों की बरसात होने वाली है लेकिन पिछले लंबे समय से वे श्रीलंकाई क्रिकेट से बाहर हैं. वैसे अब वे एक बार फिर वनडे मैच में वापसी करने जा रहे हैं लेकिन अफसोस यह उनकी आखिरी इंटरनैशनल सीरीज होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी -20 सीरीज के लिए जयसूर्या को सेलेक्ट किया गया है. उन्हें  ओपनर उपुल तरंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है , जिन पर वर्ल्ड कप के दौरान बैन ड्रग्स लेने का आरोप है.
वैसे जयसूर्या ने इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.उन्होंने थर्सडे को कहा, "मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. मैं नेक्स्ट जेनरेशन के प्लेयर्स के अन्याय नहीं करना चाहता. मैं अपना अनुभव उनके साथ बांटने के लिये उपलब्ध रहूंगा. "



श्रीलंका की रुलिंग पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलाइंस पार्टी के एमपी जयसूर्या ने 2009 में इंडिया के खिलाफ अंतिम वन डे मैच खेला था.जयसूर्या वर्ष 2007 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उन्होंने 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाए हैं. इसके साथ उन्होंने 98 विकेट भी लिए हैं. वहीं उन्होंने अब तक 444 वन डे मैच खेले हैं , जिसमें वह 32 के औसत से 13,428 रन बना चुके हैं.

Posted By: Kushal Mishra