RANCHI : जेवीएम श्यामली के टेंथ क्लास के स्टूडेंट ऋषभ भदौरिया आज कल चर्चा में हैैं. इन्होंने वेस्ट मैटेरियल्स पुरानी लकड़ी इंजेक्शन और सलिन ट्यूब की सहायता से हाईड्रोलिक सिस्टम पर काम करनेवाली जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है. 22 अप्रैल यानी अर्थ डे पर जब ऋषभ ने अपने स्कूल के प्रोग्राम में इसका प्रेजेंटेशन दिया तो सभी लोग चौंक गए. ऋषभ के इस क्रिएशन की जवाहर विद्या मंदिर के साइंस टीचर्स और प्रिंसिपल एके सिंह ने भी तारीफ की. बाद में उन्होंने मेकॉन के सीएमडी केके मेहरोत्रा से भी ऋषभ की मुलाकात कराई. मॉडल को देखकर केके मेहरोत्रा ने कहा कि इतनी कम उम्र में ऋषभ ने जेसीबी मशीन का मॉडल बनाकर साइंटिस्टों के लिए एक चुनौती पेश की है.


नेशनल एग्जीबिशन में दिखेगाऋषभ के इस जेसीबी मॉडल को नेशनल साइंस एग्जीबिशन में भेजने की बात भी चल रही है। कोकर बैंक कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन रंजीत सिंह और हैप्पी लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट इंदू सिंह के बेटे ऋषभ की इस उपलब्धि परघरवाले भी काफी खुश हैैं। इंदू सिंह का कहना है कि उनका बेटा बचपन से ही सांइस में काफी रुचि रखता है। वह अपने पापा के साथ साइट पर जाकर जेसीबी मशीन कैसे काम करती है, देखा करता था और घर आकर उसका मॉडल तैयार करने की कोशिश करता था। हम लोग कहते थे कि तुम यह सब क्या कर रहे हो, पढ़ाई पर ध्यान दो, लेकिन वह वेस्ट मैटिरियल्स का यूज करके ऐसा मॉडल तैयार कर देगा, हमने नहीं सोचा था।

Posted By: Inextlive