RANCHI:जेसीआई रांची की महिला विंग की ओर से जेसीरेट वीक में सोमवार को मारवाड़ी ग‌र्ल्स कॉलेज में छात्राओं के बीच मोक्टेल एवं सैंडविच बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कुल ख्0 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें मोक्टेल प्रतियोगिता में तूबा अरशद और जसविंदर कौर विजेता रहीं, वही सैंडविच में सायना सुल्तानिया और एकता रानी अव्वल रहीं। जबकि अवंतिका रानी को मिस शेफ की उपाधि से नवाजा गया। शलीका शैल को भी खास प्रतियोगी के रूप में चुना गया। इस अवसर पर मेघा चौधरी एवं वीणा अग्रवाल निर्णायक मंडली के रूप में मौजुद थीं। मौके पर सदस्यों ने छात्राओं को स्वच्छता का भी सन्देश दिया। साथ ही उन्हें समाज और देश के लिए बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा दी। वंदना खोवाल एवं मनीषा साबू ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर मुख्य रूप से पायल बजाज, अनीता खिरवल, रेनू गाड़ोदिया, वर्षा रामसिसरिया,अमिता केडिया, आशा पोद्दार, खुशबू मोदी, स्वेता मोदी, मधु मोदी मौजूद थीं।

बिट्टी बालपन स्कूल का फ‌र्स्ट डे

रातू इंद्रपुरी रोड नंबर पांच स्थित बिट्टी बालपन स्कूल में नए सेशन की शुरुआत हो गई है। इसमें फ‌र्स्ट डे प्री नर्सरी से लेकर क्लास ब् तक के बच्चों का वेलकम किया गया। वहीं बच्चों को स्कूल छोड़ने आए उनके पेरेंट्स भी काफी उत्साहित थे। वेलकम के मौके पर बच्चों के डांस, गेम के अलावा उन्हें फिल्म भी दिखाई गई। प्रिंसिपल रश्मि सिन्हा ने बताया कि बिट्टी बालपन एजुकेशन में ही नहीं, बल्कि बच्चों के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए भी काम करता है। बच्चों को शुरुआत से ही ऐसा माहौल देने की जरूरत है, जिससे वे दबाव फील न करें।

Posted By: Inextlive