GORAKHPUR : सिटी में अगर फॉल्ट हो जाए या आपका बिल गलत हो जाए तो इसे सही कराने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि फॉल्ट और रीडिंग वेरीफाइ करने की जिम्मेदारी जिन पर है वह इस समय ओटीएस वन टाइम सेटेलमेंट रजिस्टे्रशन का टारगेट पूरा करने में व्यस्त हैं. मुख्यालय की ओर से सिटी के सभी जेई को डेली 10 ओटीएस रजिस्टे्रशन कराने का टारगेट मिला है जिसमें वह पूरे दिन व्यस्त रह रहे हैं.


सही नहीं हो पा रहा बिलएक जेई का कहना है कि नवंबर और दिसंबर माह में तो बड़ी मात्रा में बिल गलत हुए थे। ऐसे बिल संशोधन के डेली 20 से 25 मामले आ रहे हैं। ऐसे में ओटीएस रजिस्ट्रेशन का टारगेट मिल जाने के कारण कॉफी परेशानी हो रही है.  हालत यह हो रही है कि पूरे दिन इसी में लगे रहते हैं। इस कारण एरिया के फॉल्ट, सब स्टेशनों और फीडरों के रखरखाव और बिल संशोधन आदि सभी काम प्रभावित हो रहे हैं।ओटीएस योजना की जिम्मेदारी हम लोगों को मिल जाने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। मरम्मत बिल संशोधन आदि कार्य प्रभावित होने लगे हैं।प्रदीप दूबे, जेई बेतियाहाता

Posted By: Inextlive