वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में बस 100 दिन से कम समय बचा है। एेसे में भारतीय टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नर्इ जर्सी रिवील कर दी। आइए जानें इस बार वर्ल्ड कप में भारत को कौन सी ड्रेस मिली है..

हैदराबाद (पीटीआई)। 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी रिवील कर दी गई है। शुक्रवार को स्पोर्ट्स वियर कंपनी नाइक ने नए रंग और डिजाइन के साथ टीम इंडिया की नई जर्सी लाॅन्च की। इस मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शाॅ नई जर्सी पहने नजर आए। हालांकि इनके साथ भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और जेमिना रोड्रिग्स भी थीं। बता दें इस नई जर्सी वैसे तो ब्लीड ब्लू कलर की है मगर इस बार डिजाइन में थोड़ा चेंज किया गया है। आगे की तरफ जहां डार्क ब्लू कलर है वहीं साइड में लाइट ब्लू नजर आएगा।

🏏Team India unveils new jersey ahead of 2019 World Cup. The 2019 ICC World Cup is now less than 100 days away #CWC19 pic.twitter.com/t9VdEGMxLC

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) 1 March 2019


जर्सी देखकर क्या याद आता है माही को
नई जर्सी की लाॅन्चिंग पर जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी से पूछा गया कि उन्हें इसे देखकर क्या याद आता है?दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन ने जवाब दिया, 'यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो मुझे मिली है। सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं द्विपक्षीय सीरीज का हर मैच खेलते समय भी हमें नंबर वन बनने की प्रेरणा मिलती है।' इस मौके पर माही ने 1983 में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम के सम्मान में कुछ बातें कहीं।

परंपरा को आगे बढ़ाया

धोनी ने कहा, 'पुरानी यादों का ताजा करना अच्छा लगता है। 1983 में भारत ने जब पहला वर्ल्ड कप जीता तब हम काफी युवा थे। बाद में उन वीडिया को देखा कि लोग कैसे जीत का जश्न मनाते हैं। 2007 में हमने टी-20 वर्ल्ड कप जीता। हमने वर्ल्ड कप जीत की परंपरा को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।' इसके अलावा धोनी ने यह भी कहा, 'आश करता हूं कि नई जर्सी कई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी।'
अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत
Ind vs Aus : घर पर कंगारुओं की खूब धुनाई करती है ये भारतीय जोड़ी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari