मायावती के एक मंत्री को उठक बैठक लगवाने के वाकए को भी केबल में मेंशन किया गया है. इसमें लिखा है मायावती ने प्रोटोकाल की एक माइन्यूट एरर की वजह से एक स्टेट मिनिस्टर से उठक बैठक लगवाईं थी’.


आपने लखनऊ के नवाबों की नवाबी के बारे में तो खूब सुना होगा मगर क्या आपको पता है कि आज के समय में भी लखनऊ में एक ऐसी नवाब है जो अपनी चप्पलें मंगाने के लिये प्राइवेट जेट को मुम्बई भेज देती हैं और जिसकी नवाबी के चर्चे सारी दुनिया में हैं. दोस्तों यह नवाब कोई और नहीं बल्कि यूपी की चीफ मिनिस्टर मायावती हैं. हम आपको यह जानकारी मशहूर वेबसाइट विकीलीक्स के हवाले से दे रहे हैं जिसने यूएस एम्बैसी की केबल्स को हैक करके ये इन्फार्मेशन जुटाई हैं.    केबल के हवाले से लिखा गया है कि एक बार मायावती की मनपसंद चप्पलें मगवाने के लिये लखनऊ से खाली जेट को मुम्बई भेज दिया गया. केबल में यह भी कहा गया है कि 55 साल की होने के बाबजूद आज भी मायावती बड़े ठाठ से रहती हैं. 


विकीलीक्स ने 2007 और 2009 के बीच यूएस एम्बैसी के केबल्स को हैक कर ये जानकारियां जुटाई है. इनके मुताबिक अमेरिकी एम्बैसडर्स ने मायावती को ‘a first-rate egomaniac' कहा ‘जो कि प्रधानमंत्री बनने की धुन में’ हैं.  आफीशिअल्स आगे कहते हैं कि मायावती हर साल अपना बर्थडे सेलीब्रेट करती हैं और इसके बदले में करोड़ों रूपये की वसूली कराती हैं.

केबल में लिखा है कि ‘मायावती ने अपने घर से आफिस तक एक प्राइवेट रोड बनवाई है जिसपर उनके काफिले के गुजरते ही सफाई कर दी जाती है’. उन्होने अपने खाने को चखने के लिये टेस्टर्स लगा रखे हैं ताकि उन्हे फूड-प्वाइजनिंग का खतरा न रहे. मायावती के एक मंत्री को उठक बैठक लगवाने के वाकए को भी केबल में मेंशन किया गया है. इसमें लिखा है मायावती ने प्रोटोकाल की एक माइन्यूट एरर की वजह से एक स्टेट मिनिस्टर से उठक बैठक लगवाईं थी’.  एम्बेस्डर्स ने अमेरिका को बताया है कि चुनाव लड़ने के लिये एक बीएसपी कैंडीडेट लगभग 1 करोड़ रूपये खर्च करता है और इसके लिये इंडिया का ‘इंस्टीट्यूश्नलाइज्ड करप्शन’ जिम्मेदार है.   केबल में मायावती की मूर्तियों और उनके एक हजार की नोट वाले माले का भी जिक्र है. साथ में यह भी कहा गया है कि उनके पास अभी भी दलितो का एक वफादार वोट बैंक मौजूद है.

Posted By: Divyanshu Bhard