PATNA : रूपसपुर थानांतर्गत नीतिबाग में ख्याति टीवीएस के मैनेजर आशुतोष कुमार के घर लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने करीब चौदह लाख के जेवरात और दो लाख चालीस हजार कैश उड़ा लिए.


चोरों की ताकत दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। पुलिस के तरीके बौने साबित हो रहे हैं और चोर एक के बाद एक बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। नीतिबाग के हाऊस नम्बर 9 के सेकेंड फ्लोर पर आशुतोष सोए थे, जबकि निचले फ्लोर पर चोरों ने पूरा हाथ साफ कर दिया। आशुतोष कुमार ने बताया कि रात 12 बजे तक तो टीवी देख रहे थे, उसके बाद ही सोने गए।

दरवाजा बाहर से बंद था
सुबह जब करीब साढे छह बजे ऊपर के फ्लोर से नीचे आए, तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। घर में सिर्फ उनकी पत्नी और वे ही थे, इसलिए उनको खटका कि कोई घटना हो गयी है। बाहर अखबार वाले पर नजर पड़ी, तो उसे बुलाया। उसने ही दरवाजा खोला। देखा तो पूरे घर में सामान बिखरे पड़े थे और ग्रिल टूटा हुआ था। ग्रिल भी संभवत: गैस कटर मशीन से काटा गया था.

बहन के जेवरात भी ले गए
इस साल बहन की शादी की प्लानिंग थी। उनकी सिस्टर अम्बाला से एमटेक कर रही है। आशुतोष ने बताया कि उनकी मां, वाइफ और सिस्टर तीनों के जेवरात अलमारी में रखे थे, जिसे चोर उड़ा ले गए। ज्वेलरी के अलावा दो लाख चालीस हजार रुपए कैश भी ले गए। कीमती कपड़े और सोने के दस सिक्के भी चोरी हुए। रूपसपुर थाने में आशुतोष ने एफआईआर दर्ज करवाई है। आशुतोष के पिता डॉ अनिल कुमार रिटायर्ड सिविल सर्जन हैं। रूपसपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की, पर चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

Posted By: Inextlive