इसी साल जनवरी में फ्रेंच मैग्जीन शार्ली अब्दो पर अटैक के बाद आतंकियो का निशाना बना पेरिस का यहूदी सुपर मार्केट दो महीने के बाद फिर खुल गया है.


इस साल 9 जनवरी को आतंकी हमले का शिकार बना पेरिस का यहूदी सुपरमार्केट Hyper Cacher संडे को फिर से खोल दिया गया है. शार्ली अब्दो पर हमले के दो दिन बाद हुए इस आतंकी वारदात में चार लोगों की मौत हो गई थी.  सुपरमार्केट के दोबारा शुरू होने पर फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री बनार्ड केजेन्यू समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई. हमले के दौरान बंधकों को बचाने की कार्रवाई में सुपरमार्केट को काफी नुकसान पहुंचा था. प्रबंधकों ने बताया कि सुपरमार्केट में इस बार नया स्टाफ आया है क्योंकि हमले के दौरान मौजूद कर्मचारियों को फिलहाल छुट्टी दी गई है.
जैसा कि पता ही है कि खुद को इस्लामिक स्टेट (आइएस) का आतंकी कहने वाले दहशतगर्द अमिदी कौलीबेली ने यहूदी सुपरमार्केट को निशाना बनाया था. हमले के दौरान चार बंधकों समेत एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.


इस सुपर मार्केट के दोबारा चालू होने से माना जा रहा है कि फ्रांस के रहनेवालों ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे किसी भी आतंक के दवाब में अपनी जिंदगियों को बबार्द नहीं करेंगे और सामान्य जीवन गुजारेंगे जैसी किसी भी सभ्य समाज से उम्मीद की जाती है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth