RANCHI: झारखंड एकेडमिक कौंसिल यानी जैक की इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स रिजल्ट के मा‌र्क्स से अगर आप असंतुष्ट हैं, तो 27 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जैक की ओर से स्क्रूटनी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुशंसा कराना अनिवार्य है। साथ ही इसके लिए शुल्क, मा‌र्क्सशीट व एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी जैक रांची, दुमका और डालटनगंज कार्यालय में जमा कराई जा सकती है। स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय के लिए 200 रुपए का ड्राफ्ट जैक के नाम से जमा करना होगा और स्क्रूटनी के दौरान अधिकतम तीन विषयों की जांच की जाएगी। जैक ने यह भी स्पष्ट किया है कि आंसरशीट में अगर किसी प्रश्न का उत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है, तो उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अगर अंकों के योग में गड़बड़ी है तो उसमें सुधार किया जाएगा।

नाम में सुधार का आवेदन 24 तक

जिन स्टूडेंट्स की मा‌र्क्सशीट आदि में नाम, माता-पिता का नाम सूचीकरण संख्या आदि में त्रुटि हो वे आवेदन के साथ रजिस्ट्रेशन रसीद, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर 24 जुलाई तक अपने आवेदन स्कूल या कॉलेज में दे सकते हैं। इसके लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। मा‌र्क्सशीट में किसी प्रकार की इनवेलिड, इनकंप्लीट, अब्सेंट हो तो आवेदन प्रिंसिपल से हस्ताक्षर करवाकर ही जमा कराना होगा और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है।

Posted By: Inextlive