RANCHI: राज्य के युवाओं में व्यापार-उद्योग के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए सरकार को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने की जरूरत है। स्थानीय युवा व्यापार के क्षेत्र में कैसे आगे आएं। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां युवाओं तक कैसे पहुंचे। इसको लेकर चैंबर द्वारा सरकार से समन्वय बनाकर काम करने का प्रयास किया जाएगा। ये विचार मंगलवार को चैंबर भवन में झारखण्ड चैंबर के कॉनक्लेव, यूथ एंटरप्रेन्योर समिति की बैठक में उभर कर सामने आए। कहा गया कि सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई योजनाएं बनाई गई हैं लेकिन उनका लाभ युवाओं तक नहीं पहुंच पाता है। केंद्र की नीतियों को राज्य सरकार बेहतर तरीके से राज्य में लागू नहीं कर पा रही है इससे युवाओं में उदासीनता है। बैठक में चैंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, उपाध्यक्ष सोनी मेहता, महासचिव कुणाल अजमानी, उप समिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, प्रमोद सारस्वत, राहिल जफर, अभिनव मंत्री, दिवाकर राजगढि़या, रौनक अग्रवाल, अनूप टांटिया, रमेश अग्रवाल, शशांक भारद्वाज, हरिश नागपाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

आज लालपुर में ट्रेड लाइसेंस कैंप

रांची नगर निगम और झारखण्ड चैंबर के संयुक्त तत्वावधान में पिछले आठ दिनों से राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा ट्रेड लाईसेंस कैंप मंगलवार को सैनिक मार्केट में लगाया गया। इसमें कुल 35 लाईसेंस के आवेदन (नया व नवीनीकरण सहित) जमा किए गए। बुधवार को पुन: यह कैंप लालपुर चौक, राजस्थान कलेवालय के सामने पारस कॉम्प्लेक्स में लगाया जाएगा। यह जानकारी चैंबर के आरएमसी उप समिति चेयरमैन अमित शर्मा ने देते हुए व्यवसायियों से इस कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Posted By: Inextlive