RANCHI : महेंद्र सिंह धौनी सौरभ तिवारी वरुण एरॉन शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला. झारखंड के ये पांच सितारे जिनका 'दमÓ आईपीएल-6 में दिखेगा. तीन अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन-6 में इन सितारों पर अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर परफॉर्मेंस करना बिग चैलेंज होगा. गौरतलब है कि आईपीएल का सीजन-5 झारखंड के स्टार क्रिकेटर्स के लिए परफॉर्मेंस के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा था. ये क्रिकेटर्स अपनी-अपनी टीम की उम्मीदों पर बहुत खरा नहीं उतर पाए थे.


पांच क्रिकेटर्स के साथ करार
आईपीएल सीजन-6 के लिए यहां के पांच क्रिकेटर्स के साथ फ्रेंचाइजीज का करार है। टीम इंडिया के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धौनी के हाथ में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान है तो सौरभ तिवारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलेगें। वरुण एरॉन और शाहबाज नदीम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने भरोसा जताया है, तो राहुल शुक्ला पर राजस्थान रॉयल्स ने दाव लगाया है।

महेंद्र सिंह धौैनी
टीम इंडिया के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में लगातार छठी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को लीड करेंगे। धौनी की करिश्माई कैप्टेंसी की बदौलत चेन्नई दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इंडिविजुअल परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो धौनी ने आईपीएल-4 के 14 मैचेज में दो सौ रन बनाए थे, वहीं आईपीएल सीजन-5 के 19 मैचेज में उनके बल्ले से टोटल 358 रन निकले थे। विकेट के पीछे भी धौनी का धमाल मैचेज में देखने को मिला था।

सौरभ तिवारी
जमशेदपुर का यह लेफ्ट हैैंडेड स्टाइलिश बैट्समैन आईपीएल के पिछले कुछ सीजंस में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के लिए कई अहम पारी खेल चुका है। लास्ट ईयर की तरह इस साल भी वे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के लिए आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल-4 में सौरभ के बल्ले से 10 मैचेज में 187 रन निकले थे, वहीं आईपीएल-5 के 15 मैचेज में उनके खाते में महज 197 रन ही थे।

शाहबाज नदीम
धनबाद का यह लेफ्ट हैैंडेड लेग स्पिनर आईपीएल-5 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुआ था। शाहबाज ने आईपीएल-4 के 3 मैचेज में जहां 3 विकेट लिए थे, वहीं आईपीएल-5 कई मायनों में शाहबाज के लिए लकी साबित हुआ। इस सीजन के 12 मैचेज में उन्होंने वैसे तो 8 विकेट ही झटके थे। लेकिन, किफायती बॉलिंग कर इस स्पिनर ने अपनी अहमियत जता दी थी।

वरुण एरॉन
टाटा एक्सप्रेस के नाम से फेमस वरुण एरॉन से दिल्ली डेयरडेविल्स को इस सीजन में भी काफी उम्मीदें हैैं। स्पीड के साथ स्विंग बॉल फेकना एरॉन की खास क्वालिटी है। इंटरनेशनल मैचेज में टीम इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुके इस बॉलर को आईपीएल-4 में सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला था। लेकिन, आईपीएल-5 में इस बॉलर ने अपनी बॉलिंग से काफी इंप्रेस किया था। इस सीजन में 8 मैच खेलकर वरुण ने 8 विकेट झटके थे। अब आईपीएल के सीजन-6 में वरुण पर क्रिकेट लवर्स की निगाहें टिकी होंगी।

राहुल शुक्ला
इस साल राजस्थान रॉयल्स ने राहुल शुक्ला के साथ करार किया है। राहुल की पहचान राइट आर्म मीडियम पेसर के रूप में है। हालांकि, आईपीएल में राहुल को अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन, उम्मीद है कि  इस सीजन में उन्हें ग्र्राउंड पर उतरने का मौका मिलेगा। ऐसे में अपनी टीम के लिए वे कितना इंपॉर्टेंट साबित हो सकते हैैं, यह देखना रोचक होगा।

रांची को भी मेजबानी
आईपीएल सीजन-6 इसलिए खास है कि पहली बार रांची को दो लीग मैचेज की मेजबानी मिली है। ये दोनों मैच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 12 मई और 15 मई को ये मैच खेले जाएंगे। 12 का मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच होगा। यह मैच झारखंड के क्रिकेट लवर्स के लिए खास होगा, क्योंकि जमशेदपुर के स्टाइलिश बैट्समैन सौरभ तिवारी का उन्हें खेल देखने को मिलेगा। वे रॉयल चैलेंजर की तरफ से मैदान पर नजर आएंगे। 15 मई का मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स के बीच होगा।

Posted By: Inextlive