Jamshedpur: जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में चल रहे 34वें सीनियर नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भी झारखंड के आर्चर्स का जलवा रहा.

दीपिका ने जीता एक गोल्ड
दूसरे दिन हुए सीनियर वीमेन रिकर्व राउंड के 50 मीटर में दीपिका कुमारी 346 प्वाइंट के साथ फस्र्ट पोजीशन पर रहीं जबकि झारखंड की रीना कुमारी 322 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 332 प्वाइंट के साथ गुजरात की वी परीणिता सेकेंड पोजीशन पर रहीं। दूसरी ओर सीनियर वीमेन रिकर्व के 30 मीटर में गुजरात की वी परीणिता 349 प्वाइंट के साथ फस्र्ट, यूपी की सीमा वर्मा 347 प्वाइंट के साथ सेकेंड व 346 प्वाइंट के साथ झारखंड की आशा रानी होरो थर्ड पोजीशन पर रहीं।

Men recurve में जयंत का गोल्ड पर कŽजा
सीनियर मेन रिकर्व राउंड के 30 मीटर में झारखंड के जयंत तालुकदार 355 प्वाइंट के साथ फस्र्ट पोजीशन पर रहे। एसएससीबी के तरुणदीप राय 354 प्वाइंट के साथ सेकेंड व एसपीएसबी के हरदूप तुरिया 354 प्वाइंट के साथ थर्ड पोजीशन पर रहे.कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में झानो हांसदा व सुधाकर पासवान 152 प्वाइंट के साथ फस्र्ट पोजीशन पर रहे। राजस्थान की स्वाति दूधवाल व रजत चौहान 150 प्वाइंट के साथ सेकेंड व पंजाब की रमनदीप कौर व कंवलजीत सिंह 152 प्वाइंट के साथ थर्ड पोजीशन पर रहे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive