झूलन निशित गोस्वामी ये नाम है उस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी का जिसने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलते हुए 181 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इन दिनों चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के शोरगुल के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व करने वाली एक खबर आयी है। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी विश्‍व में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का एक दशक पहले बना 180 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ कर 181 विकेट का नया कीर्तिमान बना दिया है। आइये जाने कौन हैं झूलन

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को आउट कर रचा इतिहास
झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में रेसीबे नटोजाके को आउट करके 50 ओवरों के फॉरमेट में अपना 181वां विकेट हासिल किया। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का 109 मैचों में 180 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  अब वे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहीं 34 साल की झूलन ने अपने 153वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया है।

झूलन की कहानी
झूलन गोस्वामी एक हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जो टीम के लिए के सभी प्रारूपों टेस्ट ,एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में खेलती है।  बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली झूलन मिताली राज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की रहने वाली झूलन ने 2002 में भारतीय क्रिकेट में अपना डेब्यु किया था। झूलन को 2007 में आइसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। साथ ही भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। झूलन के नाम दस टेस्ट मैचों में 40 और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं।

भारत ने मैच भी जीता
झूलन ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान बनाया। इस दौरान उन्होंने 7.3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। झूलन और शिखा पांडे (3/22) की गेंदबाजी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.3 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में खेलने आयी भारतीय टीम ने कप्तान मिताली राज (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत 41.2 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बनाकर यह मैच सात विकेट से जीत लिया।
IPL 10: दिल्ली की पार्टी में छा गए जहीर खान और सागरिका, देखें तस्वीरें

झूलन को आमिर पसंद है
खाने में चाइनीज की शौकीन झूलन की फिल्मों को लेकर पसंद बिलकुल देसी है। उन्हें बॉलीवुड फिल्में पसंद हें जिनमें से उनकी फेवरेट फिल्म 3 ईडियट्स है और उसके हीरो आमिर खान उनके पसंदीदा एक्टर हैं। वहीं काजोल उनकी पसंदीदा हीरोइन हैं। खिलाड़यों में झूलन फुटबॉलर डियागो मैराडोना को पसंद करती हैं ये शायद बंगाल के पानी का असर है। घूमने के लिए उन्हें लंदन जाना और खूब सारी किताबें पढ़ना भाता है।
IPL 10: गुजरात लायंस के धवल कुलकर्णी बिना सिक्योरिटी पहुंचे कानपुर के इस फेमस मंदिर

ये टॉप फाइव ओडीआई महिला गेंदबाज
अपने ताजा रिकॉर्ड के साथ भारत की झूलन गोस्वामी, 153 मैच में 181 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक जिन्होंने 109 मैच में 180 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही लीसा स्थालेकर 125 मैचों में 146 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर फिरद से भारतीय गेंदबाज नीतू डेविड हैं जिन्होंने 97 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। जबकि पांचवे स्थान पर वेस्ट इंडीज की अनीसा मुहम्मद 101 मैचों में 136 विकेट लेकर काबिज हैं।
डीविलियर्स के ट्वीट ने टीम को किया इमोशनल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth