जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) ने 50 करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए केन्द्र सरकार के साथ एक और समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह अनुदान वाराणसी में इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए दिया गया है। समझौते पर जायका इंडिया के मुख्य प्रतिनिधि ताकेमा साकामोटो और वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव एस सेल्वाकुमार ने हस्ताक्षर किए। कन्वेंशन सेंटर के लिए अब तक दो सौ करोड़ का अनुदान दिया गया है। जायका के अफसरों ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर को ऐसे मंच के रूप में डेवलप करना है, जहां लोगों को सामाजिक व सांस्कृतिक मेलजोल बढ़ाने और ज्ञान का प्रसार करने के अवसर मुहैया कराए जा सकें।

Posted By: Inextlive