Allahabad: सिटी के एक और स्पोट्र्स प्लेयर ने देश और दुनिया में सिटी का नाम रौशन किया है. रानी रेवती देेवी इंटर कालेज में पडऩे वाले अभिजीत कुमार ने हाल ही में ब्राजील में ऑर्गनाइज्ड वल्र्ड स्कूल गेम जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करते हुए विश्व में 9वां प्लेस हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से सेलेक्ट पाच सदस्यीय टीम में फस्र्ट प्लेस हासिल किया है.


शुरू से रहे प्रतिभाशालीबता दें कि अभिजीत ने 2002 में जिम्नास्टिक में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने स्टेट और नेशनल लेवल पर आयोजित चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए विभिन्न मेडल प्राप्त किए हैं। ट्यूजडे को अभिजीत की इस एचीवमेंट पर कालेज की ओर से एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने वंदना के दौरान अभिजीत को सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज के प्र्रिंसिपल आत्मानंद सिंह, स्पोट्र्स टीचर जगदीश कुमार सिंह समेत कालेज स्टाफ मौजूद रहा। एशियन गेम की तैयारी
अभिजीत कुमार ने बताया कि वह इन दिनों खेलगांव में आए में फॉरनर कोच जिम वाल्टट से गेम की बारीकियों के बारे में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। क्योंकि उनका अगला लक्ष्य 2014 में आयोजित हो जा रहे एशियन गेम में फतह हासिल करना है। इसके लिए वह अभी से जी तोड़ प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वल्र्ड स्कूल गेम से पूर्व वह कई अन्य चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं। जिसमें उन्होंने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। अभिजीत ने अभी तक पांच ओपन नेशनल और करीब चार स्कूल नेशनल में भाग लिया है। इसके अलावा चण्डीगढ़ में आयोजित 26 वीं जूनियर नेशनल में आल राउंडर रहते हुए तीन गोल्ड, एक एक सिल्वर और ब्रांज मेडल हासिल किया है। इलाहाबाद में पिछले साल आर्गनाइज जूनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल लिया था। उनका कहना है कि एशियन उनका अब नेक्स्ट टारगेट है जिसमें वह देश के लिए गोल्ड हासिल करना चाहते हैं।

Posted By: Inextlive