इंडिया के जीतु रॉय एयर पिस्टल इवेंट की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन शूटर बन गए हैं. आईएसएसएफ ने डिफरेंट इवेंट्स में शूटर्स की डिफरेंट रेकिंग जारी की है.


एयर पिस्टल इवेंट में नंबर वनशूटिंग की वर्ल्ड लेवन की सस्ंथा आईएसएसएफ ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में वर्ल्ड रेंकिंग जारी की है. इसमें जीतु रॉय एयर पिस्टल इवेंट की रेंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन हो गए हैं. इस बात की जानकारी इंडियन नेशनल रायफल ऐसोसिएशन ने दी है.  एनआरएआई के अध्यक्ष ने दी बधाईएनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने जीतू को इस अचीवमेंट पर बधाई दी और अपनी खुशी व्यक्त की. रणइंदर सिंह ने इसके साथ ही कहा कि जीतु रॉय ने अपने अचीवमेंट से इंडिया को सम्मान दिलाया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अपने देश से और निशानेबाज इस सम्मान को हासिल करेंगे.  वर्ल्ड कप में हासिल किए दो मैडल
जीतू राय ने इंटरनेशनल इवेंट्स में काफी अच्छा परफार्मेंस दिया है. इससे पहले जीतु नें शूटिंग वर्ल्ड कप में एयर पिस्टल इंवेट में गोल्ड को टारगेट किया था. हालांकि जबकि पिस्टल कंपटीशन में 0.1 अंक से गोल्ड मैडल से चूक गए थे. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में दो मैडल जीतने वाले वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.लखनऊ के रहने वालें हैं जीतु


वर्ल्ड नंबर वन शूटर जीतु रॉय उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. हालांकि वे मध्यप्रदेश के महु में शूटिंग की प्रेक्टिस करते थे. गौरतलब है कि जीतु आर्मी के शूटर हैं और यह पदवी हासिल करने वाले सातवे भारतीय हैं. इससे पहले अंजलि भागवत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, रोंजन सोढ़ी और हीना सिद्धू भी अपने-अपने इवेंट्स में नंबर वन निशानेबाज रहे हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra