RANCHI : टाटा स्टील में वाइस प्रेसीडेंट रहे निरूप मोहंती सैटरडे को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर उन्हें माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। मौके पर शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर निरूप मोहंती की वाइफ रूपा मोहंती थी मौजूद थी। मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले निरूप मोहंती ने टाटा स्टील में फ्0 साल तक अपनी सेवा दी। वहां पर वाइस प्रेसीडेंट हयूमन रिसोर्स रहे। पार्टी में शामिल होने के बाद निरूप मोहंती ने कहा कि उन्होंने कई सालों तक यूएस में काम किया। लेकिन अपने लोगों के बीच काम करने के लिए अपने होम टाउन जमशेदपुर आ गए। यहां पर टाटा स्टील में काम करते हुए वह जेएमएम के लीडर से संपर्क में रहे। खासकर वह जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन से प्रभावित रहे हैं। इसलिए वह जेएमएम में शमिल हुए हैं। मोहंती की वाइफ रूपा देश के फ्रीडम फाइटर रहे सुरेन्द्र नाथ बनर्जी की फैमिली से बिलांग करती हैं। उन्होंने आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई करने के बाद इंडिया और विदेश में कई बड़ी कंपनियों में काम किया है।

Posted By: Inextlive