SARAIKELA: नगर पंचायत चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी के जीत की खुशी में रविवार शाम को सरायकेला में झामुमो कार्यकर्ता व मनोज समर्थकों ने मिलकर विजय जुलूस निकाला। सरायकेला दुर्गा मंदिर प्रांगण पर सभी कार्यकर्ता व समर्थक एकजुट होकर भव्य जुलूस निकाला। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ¨जदाबाद, शिबु सोरेन ¨जदाबाद, हेमंत सोरेन ¨जदाबांद, मनोज चौधरी ¨जदाबाद आदि के नारे लगाते हुए जुलूस सरायकेला बाजार, मेन रोड व आस पास के कई गांव को भ्रमण किया। इस क्रम में जमकर आतिशबाजी भी हुई तथा ढोल नगाड़े की धुन पर रात तक जुलूस में शामिल लोग नाचते रहे। जुलूस के दौरान सरायकेला नगर पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चादर, जैकेट व स्वेटर संभालकर रखें है, क्योंकि ठंड फिर से आने वाली है। अर्थात चुनाव जीतने के बाद वे अपने किए वादे व घोषणाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे, क्योंकि फिर से जनता के बीच जाकर वोट मांगना है। जानकारी हो कि जिले के तीनों निकायों पर हुए चुनाव में मनोज कुमार चौधरी एकमात्र झामुमो प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई है। तीनों निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेयर व उपमेयर पर झामुमो के मनोज कुमार को छोड़ अन्य सभी सीटों पर भाजपा व कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। इस अवसर पर ललित चौधरी, दिनेश चौधरी, राजेश सिंहदेव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुए।

Posted By: Inextlive