JAMSHEDPUR: जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने शहर में प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट करने वाले वाहन की शुरुआत की है। सांसद विद्युत वरण महतो, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार और जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जहां एक ओर बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन की जागरूकता के साथ लोगों से प्लास्टिक बैग प्रयोग नहीं करने का प्रचार करेगा। वहीं दूसरी ओर लोग पॉलीथिन का अप्रयुक्त भंडार भी जमा करा सकेंगे।


नहीं लगेगा जुर्माना

पालीथिन को स्वैछिक रूप से इस वाहन में जमा कराने वाले व्यक्ति पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उनका नाम पुरस्कार की सूची में शामिल किया जाएगा। इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अपने शहर को पॉलिथिन जैसे खतरनाक प्रदूषण से मुक्त करने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने जेएनएसी के इस प्रयास की सराहना की। जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय पांडेय ने बताया कि जेएनएसी का लक्ष्य पांच जून तक जमशेदपुर को पालीथिन मुक्त शहर बनाना है।

Posted By: Inextlive