जेएनयू में लगातार बढ़ रही कथित हिंसा की घटनाआें को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें कैंपस में प्रदर्शनों रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी बैन लगा दिया गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू ) में कथित हिंसा की घटनाओं के बाद यहां पर की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। जेनएनयू में रविवार को जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) के चुनाव परिणाम घोषित हुए। चुनावों में चार वाम छात्र समूहों के संयुक्त मोर्चे ने चार केंद्रीय पैनल के पदों पर जीत हासिल की है। इन संगठनों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को भारी अंतर से हराया है। परिणाम आने के कुछ घंटों बाद से ही माहौल तनाव भरा हो गया।
विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर  सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई
यहां आरएसएस-संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसए) के सदस्यों में हॉस्टल में झड़प शुरू हो गई थी। इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए थे। दोनों संगठनों के सदस्यों ने एक दूसरे पर हमले करने का आरोप लगाया। इसके बाद कल भी यहां दोनों पक्षों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। ऐसे में जेनएनयू में लगातार बढ़ रही हिंसा की घटना को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर  सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक नोटिस किया गया

इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों की संख्या भी पहले से ज्यादा कर दी गई है। वहीं कल सोमवार की शाम को जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने कैंपस हिंसा की घटनाओं के खिलाफ एक विरोध मार्च किया। हालांकि उनके विरोध मार्च के एक घंटे बाद, विश्वविद्यालय ने यहां पर किसी भी तरह की रैली आदि करने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। बढ़ती हिंसा को देख विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक नोटिस किया गया है।

कैंपस में किसी भी तरह का जुलूस, प्रदर्शन नहीं किया जा सकता

नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यहां किसी भी तरह का जुलूस, प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। रैली इत्यादि की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं जो लोग जबरन कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से छात्रों से भी कहा गया है कि वे हाॅस्टल में बाहरी लोगों को आमंत्रित न करें। इसके अलावा बाहर के लोगों का कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

ABVP का डर! JNUSU चुनाव में लेफ्ट समर्थित छात्र इकाइयों ने एकजुट हो बनाया ULA

JNU: अब लव जिहाद पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग से बिगड़ा माहौल, छात्र संगठनों में हुई हाथापाई

 

Posted By: Shweta Mishra