देश में फुटबाल को बढ़ावा देने में लगे फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामाहा के साथ मिलकर देश में फुटबाल एकेडमी खोलने पर विचार कर रहे हैं. दसी साल अगस्‍त-सितंबर में शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग में गुवाहाटी टीम को जॉन ने शिलांग लिजांग के साथ मिलकर खरीदा है.


फुटबाल जॉन का पहला प्रेम नार्थ-ईस्ट युनाइटेड एफसी के मालिक जॉन अब्राहम यामाहा के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं. फिल्मों को छोड़ दिया जाये तो फुटबाल उनका पहला प्रेम है और देश में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए वे लगातार सक्रिय हैं. जॉन इंडियन हाकी लीग में भी दिल्ली टीम के ब्रांउ एंबेस्डर है. जॉन सोमवार को राजधानी में थे उन्होने यामाहा के एफजेड सीरीज के तहत नये वर्जन एफजेड 2.0 और एफजेड एस वर्जन पेश करने आये थे. फुटबाल से बने नई पहचान
इंडियन सुपर लीग में अपनी टीम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में फुटबाल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इसी मकसद के तहत उन्होंने गुवाहाटी टीम में हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुपर लीग में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके लिए वे एक बेहतरीन टीम की तैयारी में लगे हैं. जॉन भारत में फुटबाल के स्तर को लेकर काफी दुखी हैं. वे कहते हैं कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगा हूं. लेकिन जो लोग फुटबाल से गहरे जुड़े हैं उन्हें गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए ताकि भारत फुटबाल में दुनिया के नक्शे पर अपनी पहचान बना सके.

Posted By: Satyendra Kumar Singh