पंद्रह लाख रुपए का एक दांत! अंग्रेज़ संगीतकार और 'दी बीटल' के संस्पाथकों में से एक जॉन लेनन का दांत कनाडा के दांतों के एक डॉक्टर ने 30000 डालर यानी लगभग 15 लाख रुपए में स्टाकपोर्ट में एक नीलामी में खरीदा है.

ऐलबर्टा के रहने वाले माईकल ज़ुक ने फोन पर बोली लगा कर यह दांत लिया जिसे लेनन ने 1960 के दशक में अपने घर पर काम करने वाले डॉट जारलैट को दिया था।

यह दांत ओअसिस के क्रिएशन रिकॉर्डस के पूर्व मालिक ऐलन मेकगी के संग्रह रॉक मेमोराबिलिया का हिस्सा था। बाकी बिकने वाली चीज़ों में स्टोन रोज़िज़ के जॉन सक्आएर के सभी तैलचित्र और नेताओं के तोहफे थे।

क्या करेंगे इसका
हस्तियों के दांतों पर किताब लिखने वाले ज़ुक ने कहा, ''जैसे ही मैने सुना कि यह बिक रहा है मुझे इसे लेना ही था.'' उनकी इस दांत को अपनी सर्जरी में प्रदर्शित करने और दूसरे दांतों के डॉक्टरों के पास और दंत स्कूलों में भी लेकर जाने की योजना है।

उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को लगता होगा कि यह बेकार चीज़ है लेकिन कुछ लोग इससे मोहित हो जाएंगे." ऐलन मेकगी ने कहा कि वह इस संग्रह को इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि वे संगीत के उद्योग से तंग आ चुके हैं।

लेनन के दांत के बारे में ओमेगा ऑक्शन के केरेन फेयरवैदर ने कहा, "यह भयानक, पीला और छेद से काला पड़ चुका था.''

Posted By: Inextlive