इंडो‍नेशिया में हाल ही में हुए राष्‍ट्रपति चुनावों में जर्काता के पूर्व गर्वनर जोको‍ विडोडो को सफलता मिली है. विडोडो ने देश के नए राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है.


जोको विडोडो बने नए प्रेसीडेंटइंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनावों में जर्काता में मेयर के रूप में कार्य कर चुके जोको विडोडो को राष्ट्रपति बनने में सफलता मिली है. चुनावों के नतीजे आने के साथ ही विडोडो के लिए एक नई शुरूआत हो चुकी है. हालांकि विडोडो के लिए राष्ट्रपति पद कांटों से भरे ताज से कम नही है. दरअसल इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. ऐसे में विडोडो को कई चैलेंजेज का सामना करते हुए देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाना होगा. अल्लाह के नाम पर ली शपथ


मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशियन जनता के राष्ट्रपति के रूप में विडोडो ने कल शपथ ली. अपनी शपथ में विडोडो ने कहा कि "मैं अल्लाह की शपथ लेता हूं कि देश और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण समर्पण और ईमानदारी से निभाऊंगा." राष्ट्रपति के रूप में विडोडो का कार्यकाल पांच सालों का होगा. गौरतलब है कि इंडोनेशिया में प्रेसीडेंशियल सिस्टम है जिस हिसाब विडोडो देश के सर्वोच्च पद पर अगले पांच सालों तक आसीन रहेंगे. कल होगी मंत्रीमंडल की घोषणाइंडोनेशियन प्रेसीडेंट जोको विडोडो अपनी सरकार में शामिल मंत्रियों की घोषणा कल कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने सरकारी उद्यम मंत्री रिगी सोमागरे के नाम पर हामी पहले ही भर दी है.

प्रेसीडेंट विडोडो के बारे में कुछ खास बातें
राष्ट्रपति विडोडो ने 22 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनावों में 53 परसेंट मतों के साथ जीत दर्ज की है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वह इंडोनेशिया के सातवें राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले वह जकार्ता के गर्वनर के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा विडोडो ने सुरकार्ता के मेयर के रूप में भी काम किया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra