-स्टेट गवर्नमेंट टर्मिनल बिल्डिंग बनाने व 10 बे निर्माण के लैंड बैंक उपलब्ध कराएगा

-सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को भेजा लेटर, जौलीग्रांट बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट

DEHRADUN: तो उम्मीद की जानी चाहिए कि राज्य का एक मात्र सबसे बड़ा एयरपोर्ट जौलीग्रांट जल्द ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर नजर आएगा। हालांकि अब निगाहें केंद्र सरकार की तरफ होंगी। स्टेट गवर्नमेंट ने अपनी तरफ से साफ कह दिया है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी जरूरत हो, स्टेट गवर्नमेंट तैयार है। टर्मिनल भवन के विस्तारीकरण व 10-बे निर्माण के लिए स्टेट गवर्नमेंट लैंड उपलब्ध कराने भी तैयार है।

20 सीटर एयरक्राफ्ट को भी परमिशन मिले

सैटरडे को सीएम हरीश रावत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजापति राजू व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा को लेटर लिखकर राज्य में टूरिज्म की अपार संभावनाएं बताई हैं। उन्होंने कहा है कि इसी को देखते हुए राज्य में राज्य में प्राथमिकता से हवाई सेवाएं डेवलप किए जाने की जरूरत है। इसके लिए केंद्र के सहयोग की जरूरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपनी तमाम डिमांड्स में यह भी स्पष्ट किया है कि स्टेट में इयर कनेक्टिविटी डेवलप करने के लिए गैर लाइसेंस वाले एयरपोर्टो पर 9 से 20 सीटर एयरक्राफ्ट को अनुमति दी जाए। जिससे राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके। जबकि खुद प्रदेश सरकार ने स्टेट में राज्य नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण का गठन कर इसके अंतर्गत हिल इलाकों में तीन एयरफील्ड व 60 हेलिपैड बनाए हैं।

-----------

केंद्रीय मंत्रियों को सीएम का लेटर

-विमानों के आवागमन के लिए वर्तमान नेविगेशन सिस्टम को कैट-3 व कैट-1 में चेंज किया जाए।

-जौलीग्रांट एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप हो।

-टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार के लिए स्टेट गवर्नमेंट फुल लैंड बैंक उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

-जौलीग्रांट एयरपोर्ट 24घंटे संचालित किया जाए।

-एयरपोर्ट को चौबीसों घंटे संचालित करने से नाइट पार्किंग यूज किए जाने से दिल्ली इयर की पार्किंग को भी विस्तार मिलेगा।

-एयर पोर्ट की आमदमी में इजाफा होगा।

-दून से दिल्ली के लिए सुबह जहाज परिचालन सुविधापूर्वक किया जा सकेगा।

-आईसीएओ के लाइसेंसिंग मानकों के अनुरूप भूमि उपलब्ध न होने के कारण स्टेट के हिल एरियाज में स्थित तीन वीएफआर एयरफील्ड को डीजीसीए की लाइसेंस आवश्यकताओं से फ्री रखा जाए।

-पंतनगर एयरपोर्ट को निर्यात के लिए कार्गो हब के तौर पर डेवलप करने के लिए शीघ्र ही केंद्र सरकार कार्रवाई करे।

-छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड में तिब्बत, नेपाल सीमओं से नजदीक के क्षेत्रों मे स्थित हेलिपैडों पर केंद्रीय केंद्र से नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित हो।

------------

देश में मौजूद इंटरनेनशल एयरपोर्ट

-अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर।

-इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली।

-लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्डोलियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट गुहाटी।

-सरदार बल्लभ भाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अहमदाबाद।

-नेताजी सुभाष चंद्र भोष इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकत्ता।

-छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई।

-हैदराबाद हवाई अड्डे शहर हैदराबाद।

-चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई।

-बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

-कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल।

-तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल।

--------------------------

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक नजर

-राजधानी देहरादून से करीब 30 किमी दूर।

-1974 में इसका निर्माण किया गया था.-

-एयर डेकन ने दिसंबर 2004 में देहरादून से दिल्ली के लिए पहली बार उड़ानें शुरू की।

-अगस्त 2006 में एक डेली उड़ानें शुरू हुई।

-सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मॉडर्नाइजेशन के प्रोजेक्ट के तहत 1 मार्च 2007 उड़ान सस्पेंड कर दिया था।

-अब यहां रनवे 3500 से 7000 फुट बढ़ाया गया है।

-चौड़ाई 23 से 45 फुट लैंडिंग के लिए किया गया था।

-नाइट लैंडिंग की भी सुविधा अब यहां शुरु है।

-अब जौलीग्रांट में नए घरेलू टर्मिनल भवन सेंट्रल इयर कंडीशन मौजूद है।

-सीसीटीवी की निगरानी, चेक-इन काउंटर, एक्सरे बैगेज स्कैनर, तीन स्थानों पर सिक्योरिटी टाइट

-इयर इंडिया, जेट एयरवेज व स्पाइसजेट की फ्लाइट्स संचालित रहती हैं।

-इयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली व लखनऊ तक चलती है।

-स्पाइसजेट दिल्ली और जेट एयरवेज की दिल्ली, मुंबई, बंगलोर व तिरुवेंतपुरम तक चलती है।

--------------

यहां भी बन रहा है मौसम खलनायक

DEHRADUN: अब हवा में भी मौसम खलनायक बन रहा है। मौसम के साइड इफैक्ट्स देखिए, फ्लाइटस भी डिस्टर्ब हो रही हैं। सैटरडे को लखनऊ से दून पहुंचने वाली फ्लाइट विजिबिलिटी न होने के कारण वापस हुई। सूत्रों के अनुसार शाम पांच बजे लखनऊ ने दून पहुंच इयर इंडिया की फ्लाइट वापस होनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम से कम क्ख्00 मीटर होनी चाहिए, लेकिन सैटरडे को करीब भ्0 मीटर ही रही। हालांकि अब तक बिजिबिटी की दिक्कत नहीं रही। मौसम साफ था, लेकिन सैटरडे को अचानक मौसम ने करवट बदली और इयर इंडिया की फ्लाइट को इवनिंग में उतरने में दिक्कत आई।

Posted By: Inextlive