-उत्तराखंड में स्वच्छ भारत मिशन में केंद्र का शेयर 90 परसेंट हो

-सीएम ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की भेंट

- हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के लिए 5000 करोड़ की वनटाईम ग्रांट का अनुरोध

देहरादून, प्रदेश सरकार ने केंद्र से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का अनुरोध किया है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. मंडे को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार शहरी विकास व नागरिक उड्डयन हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केन्द्र से उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स में 90 प्रतिशत केंद्रीय स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया है.

महाकुंभ के लिए मांगी ग्रांट

सीएम ने केंद्र से हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेले के लिए केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपए की वन टाइम ग्रांट दिए जाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुम्भ मेला 2021 का आयोजन किया जाना है. इसमें देश दुनिया से 15 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी अनुरोध किया जा चुका है.

Posted By: Ravi Pal