चारों तरफ से आलोचना होने के बाद एक सोशल साइट ने प्रियंका-निक पर लिखा आर्टिकल हटा लिया था और अपनी गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी थी। जानें क्या है पूरा मामला और प्रियंका के जेठ-जेठानी जो-सोफी ने जर्नलिस्ट को किस तरह लताड़ा...


features@inext.co.in  KANPUR: इंटरनेशनल वेबसाइट सोशल साइट की जर्नलिस्ट मारिया स्मिथ ने अपने 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से माफी मांग ली है। बता दें कि निक से शादी करने के लिए उन्होंने प्रियंका को 'ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट' बताया था। उन्होंने आर्टिकल में दावा किया था कि निक की मर्जी के खिलाफ प्रियंका ने उन्हें शादी करके फंसाया है। जेठ-जेठानी ने भी जम कर लताड़ा


इस आर्टिकल के बाद निक के भाई जो जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर ने वेबसाइट को जमकर लताड़ा था। वहीं, प्रियंका ने इस पर रिएक्ट करने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि वह फिलहाल बहुत खुश हैं और ऐसी चीजें उन्हें डिस्टर्ब नहीं कर सकतीं। चारों तरफ से आलोचना होने के बाद उस साइट ने यह आर्टिकल हटा लिया था और ट्वीट किया था कि वेबसाइट पर लगी यह स्टोरी उनके मानकों से मेल नहीं खाती इसलिए वह इसे हटाते हुए माफी मांगते हैं।अपनी गलती का हुआ एहसास

मारिया ने अपने आर्टिकल में लिखा था कि निक सिर्फ लव अफेयर चाहते थे और हॉलीवुड में कदम रखने वाली प्रियंका ने चालांकी से उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए अपना कैदी बना लिया। मारिया ने ट्वीट किया, 'मैंने प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और जिन रीडर्स का दिल दुखाया है, उनसे अपने शब्दों के लिए माफी मांगती हूं। मैं रेसिज्म, जेनोफोबिया या सेक्सिज्म को सपोर्ट नहीं करती हूं। मैंने जो कुछ लिखा, मैं उसकी जिम्मेदारी लेती हूं और मानती हूं कि वह गलत था। मैं माफी मांगती हूं।'प्रियंका के निक को बरगला कर शादी करने की अफवाह पर भड़की मां मधु चोपड़ा, कह डाली ये बाततस्वीरें: प्रियंका बन गईं मिसेज जोनस, मांग में पति निक के नाम का सिंदूर तो हाथों में लाल चूड़ा पहने दिखीं यहां

Posted By: Vandana Sharma