RANCHI : मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने इंजीनियर व ठेकेदार को धमकी देने के मामले में जेपीसी मेंबर रमेश तुरी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी मिला है। खलारी डीएसपी पुरूषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से हुटाप में कुछ नक्सली जुटे थे। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने हुटाप में धावा बोल रमेश तूरी को पकड़ लिया। हालांकि, बाकी नक्सली फरार होने में सफल रहे। रमेश के खिलाफ मैक्लुस्कीगंज थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

किए कई अहम खुलासे

नक्सली रमेश तूरी ने पुलिस को बताया कि खलारी, मैक्लुस्कीगंज, चंदवा और लातेहार में जेपीसी के वर्चस्व स्थापित करने के लिए रणनीति बनाने के मकसद से वे जुटे थे। उसने यह भी बताया कि राय में नक्सली पोस्टर चिपकाने और बालूमाथ व चंदवा क्षेत्र में रेलवे कार्य को बंद करने के लिए उन्होंने इंजीनियर व ठेकेदार को धमकी दिया था। साथ ही कोयला कारोबारियों व रोड बनाने वाले ठेकेदारों से लेवी की भी वसूली की जाती थी।

Posted By: Inextlive