JAMSHEDPUR: जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। छात्र मेहनत से लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता निश्चित मिलेगी। उक्त विचार धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने शुक्रवार की शाम जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में प्राइज नाइट में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। कहा कि स्कूल में इस प्रकार का माहौल तैयार किया जाता है जिससे बच्चों का ना सिर्फ बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिले बल्कि वे एक बेहतर इंसान भी बन सके, इसे लेकर खास तौर पर प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान 12वीं में राहुल तिवारी, ईशान कुमार, स्वप्निल वत्स, एस आदित्य, आदर्श कुमार, पंकज कुमार के अलावा 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले कुल 11 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जबकि दसवीं में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वालों में निखिल राज वर्मा, सृष्टि, लक्ष्मी कुमारी, संध्या रानी, रिशित पांडेय, शशि रंजन, रितिका राज और रोहन वर्मा शामिल रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Posted By: Inextlive