JAMSHEDPUR: जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में 13 मई से समर कैंप का आगाज हो रहा है. जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में गुरुवार से समर कैंप का प्रवेश पत्र मिलेगा. टाटा स्टील खेल विभाग के हेड आशीष कुमार ने कहा कि इस बार भी 19 स्पद्र्धाओं के लिए सौ से ज्यादा प्रशिक्षक होंगे. इसके अलावा समर कैंप में आने वाले बच्चों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम होगा.

31 मई तक चलने वाले उक्त समर कैंप में पांच से लेकर 18 वर्ष के बच्चे शामिल हो सकते हैं. इस कैम्प में बच्चों को तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, गोल्फ, हैंड बॉल, कराटे, कब्बडी, रोलर कोस्टर, रोल बॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस व बॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. समर कैम्प में टाटा समूह में कार्यरत कर्मचारियों के अलावे स्थानीय निवासियों के बच्चे भी शामिल हो सकते है. जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में 25 अप्रैल से छह मई के बीच पंजीकरण होगा. इसके लिए अभिभावकों को अलग-अलग खेलकूद के लिए निर्धारित शुल्क भी देना होगा. पिछले सीजन में जेआरडी में आयोजित समर कैंप में 3370 बच्चों ने हिस्सा लिया था.

स्पो‌र्ट्स फीस

तैराकी 1500 रु

जुंबा 1500 रु

बैडमिंटन 1000 रु

क्रिकेट 1000 रु

गोल्फ 1000 रु

शतरंज 500 रु

रॉलर स्केटिंग 500 रु

रॉल बॉल 500 रु

टेनिस 500 रु

टेबल टेनिस 500 रु

फुटबॉल 500 रु

मुक्केबाजी 300 रु

हैंडबॉल 300 रु

कराटे 300 रु

वॉलीबॉल 300 रु

कबड्डी 300 रु

बास्केटबॉल 300 रु

एथलेटिक्स 300 रु

तीरंदाजी 300 रु

योगा 300 रु

Posted By: Kishor Kumar