RANCHI : इंडिया की मेजबानी में होनेवाले चैैंपियंस ट्राफी के एक मैच की मेजबानी रांची को मिल सकती है. यह चैैंपियनशिप सितंबर-अक्टूबर में होनी है. संडे को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम के बाद एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमिताभ चौधरी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इंग्लैैंड के खिलाफ ओडीआई और दो आईपीएल मैच के सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई अब चैैंपियंस ट्रॉफी का भी एक मैच रांची को देने पर विचार कर रहा है.


हंगामेदार रही एजीएम

संडे को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए)की एजीएम काफी हंगामेदार रही। धुर्वा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एजीएम में एक्स रणजी प्लेयर जीतू पटेल, लातेहार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी विनीत कुमार और लाइफ टाइम मेंबर स्मिता और पूनम कुमारी की मेंबरशिप खत्म करने का फैसला लिया गया। इन तीनों को डिसीप्लीन तोडऩे के कारण बर्खास्त किया गया है.  एजीएम के दौरानमेंबर्स ने  जमकर सवाल किए.एजीएम शुरू होने के पहले जेएससीए की ओर से स्टेट के लिए खेलनेवाले एक्स सीनियर व जूनियर प्लेयर्स को सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive