RANCHI : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन जेएससीए के लिए सैटरडे का दिन काफी इंफॉर्टेंट है. धुर्वा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जेएससीए की न्यू कमेटी के लिए इलेक्शन होना है. इलेक्शन की पूरी तैयारी हो चुकी है. जेएससीए के प्रेजेंट प्रेसिडेंट अमिताभ चौधरी और आईपीएस ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह के गुट के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. वोटर्स को अपने फेवर में करने के लिए दोनों ही गुट ने पूरी ताकत झोंक दी है.


कड़ा मुकाबला होने की संभावना
जेएससीए इलेक्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों से गहमागहमी बनी हुई है। जमशेदपुर और रांची इसे लेकर मेन सेंटर बना हुआ है। इलेक्शन में क्रिकेट का ग्लैमर भी साफ नजर आ रहा है। प्रेस्टिजियश प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अमिताभ चौधरी और प्रवीण सिंह के बीच मुकाबला है। ऐसे में दोनों ही कैंडिडेट एक-दूसरे को मात देने के लिए कई दांव-पेंच अपना रहे हैं। खास बात है कि दोनों ही कैंडिडेट इंडियन पुलिस सर्विस से बिलांग करते हैं। हालांकि, अमिताभ चौधरी ने हाल ही में सर्विस से रिटायरमेंट के लिए अप्लीकेशन दे दिया है।

8 साल बाद हो रहा इलेक्शन
जेएससीए की न्यू कमेटी के लिए आठ साल बाद इलेक्शन होने जा रहा है। इससे पहले 2005 में बोकारो में इलेक्शन हुए थे। उस इलेक्शन में आईपीएस अमिताभ चौधरी के खिलाफ एक्स डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो मैदान में थे। इस इलेक्शन को लेकर दोनों ही गुटों ने जमकर कैंपेन किया था, लेकिन जीत का सेहरा अमिताभ चौैधरी के नाम बंधा था।

बीसीसीआई से मिलता है फंड
जेएससीए का इलेक्शन कई मायनों में खास है। चूंकि, इंटरनेशनल मैचेज और आईपीएल की मेजबानी मिलने से स्टेट में क्रिकेट का क्रेज काफी बढ़ा है. इसके अलावे बीसीसीआई की ओर से भी क्रिकेट से रिलेटेड एक्टिविटीज कराने के लिए जेएससीए को फंड मिलता है। ऐसे में जेएससीए का मेंबर पद काफी प्रेस्टिजियश बन चुका है। हालांकि, इसके मेंबर्स को किसी तरह की सैलरी नहीं मिलती है।

दोनों टीमों के कैंडिडेट्स घोषित
इस इलेक्शन में अमिताभ चौधरी और प्रवीण सिंह की टीम मैदान में उतरी है। दोनों ही टीमों की ओर से अपने-अपने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए गए हैं। खास यह है कि आरडीसीए के सेक्रेटरी सुनील सिंह भी प्रवीण सिंह गुट से इस इलेक्शन में एक दावेदार हैं।

Posted By: Inextlive