RANCHI : सिटी के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 23 अक्टूबर को होनेवाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वन डे मैच को लेकर रांचीआइट्स एक्साइटेड हैं और बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. मंडे को ऑस्ट्रेलिया की रेकी टीम स्टेडियम के इंस्पेक्शन के लिए सिटी पहुंची. इस टीम में एडम फ्रेशेर शीन कैरोल और ग्राहम शामिल हैं. शाम चार बजे सभी मेंबर्स जेएससीए प्रेसिडेंट अमिताभ चौधरी के साथ स्टेडियम का इंस्पेक्शन करने धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. इनके साथ आईजी एमएस भाटिया भी थे.


एक साल में दूसरी बार मेजबानीे ऑस्ट्रेलियाई रेकी टीम के तीनों मेंबर्स ने पूरे स्टेडियम का इंस्पेक्शन किया। सबसे पहले उन्होंने ग्राउंड और पिच देखी और काफी इंप्रेस हुए.  जिससे वो काफी इंप्रेस हुए। इसके बाद सभी मेंबर्स जिम और रूम देखने पहुंचे। टीम के एक मेंबर ने कहा कि कि इतना अच्छा स्टेडियम पहले नहीं देखा है। इसके साथ ही जेेएससीए स्टेडियम देख का पहला ऐसा स्टेडियम है, जिसे एक साल के अंदर दूसरी बार वन डे मैच की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है।

इंडोर ग्राउंड भी देखाआस्ट्रेलिया से आई रेकी टीम के सभी मेंबर्स ने स्टेडियम का इंडोर ग्राउंड भी देखा। हालांकि, स्टेडियम आने से पहले सभी मेंबर्स को होटल में ही स्टेडियम का प्रेजेंटेशन दिखाया गया था.  यहां आकर देखने के बाद सभी ने यहां की तारीफ की और कहा कि पूरे देश में बेस्ट है रांची का स्टेडियम।

Posted By: Inextlive