निलंबित पुलिसवाले के एक रिश्तेदार ने जज पर ही आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि महिपाल की बेटी काफी बीमार थी बावजूद इसके जज ने उसे घर जाने नहीं दिया।


गुड़गांव (पीटीआई)। जज की पत्नी को गोलीमार कर हत्या करने और बेटे को घायल करने के आरोपी पुलिसवाले महिपाल के चाचा ने सोमवार को कहा कि महिपाल की छाेटी सी बेटी काफी बीमार थी, इसके लिए उसने दाे बार छुट्टी की अपील की थी लेकिन जज ने अनुरोध काे ठुकरा दिया था, ऐसा हाे सकता है कि इसी क्र्र्राेध में आकर महिपाल ने इस तरह का भयानक कदम उठा लिया हाे। निलंबित हेड कांस्टेबल महिपाल के चाचा दान सिंह ने एडिशनल सत्र जज कृष्ण कांत और उनके परिवार पर यह भी आरोप लगाया कि महिपाल द्वारा किसी आदेशों का पालन ना किये जाने पर वे उसके साथ काफी दुर्व्यवहार करते थे।छोटी से बेटी थी बीमार


दान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरी भतीजी यानी महिपाल की 7 साल की बेटी गंभीर रूप से बीमार थी और उसे तत्काल इलाज की ज़रूरत थी। घटना वाले दिन, बेटी काे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए महिपाल की बीवी बार बार उसे फोन कर जल्दी घर आने काे बाेल रही थी और वाे बार बार यही कह रहा था कि ठीक है यहां से जल्दी निकल रहा हूं।'  सिंह ने कहा, 'लेकिन जज ने महिपाल की बातों का विश्वास नहीं किया और कहा कि वो बहाना बना रहा है, जिससे महिपाल परेशान हो गया।' यह स्वीकार करते हुए कि महिपाल के भयानक अपराध को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है, सिंह ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे महिपाल की परिस्थितियों को देखते हुए जांच की प्रक्रिया जारी रखें।मेडिकल पर्चा उपलब्धसिंह ने कहा, 'उनकी बीमार बेटी का मेडिकल पर्चा हमारे पास उपलब्ध है। हमने पुलिस को तब भी वो पर्चा दिखाया था जब वे गुड़गांव पुलिस लाइन में जांच के लिए महिपाल के फ्लैट पर आए थे। लेकिन बावजूद उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को एक अज्ञात स्थान पर लेकर चले गए।' बता दें कि महिपाल पिछले चार सालों से विभिन्न अधिकारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहा है। वह पिछले दो साल से जज का पीएसओ था।पुलिस कर रही मामले की जांच

इस बीच, इस सनसनीखेज हत्या मामले में जांच कर रहे गुड़गांव एसीपी धारना यादव ने कहा, 'हम सभी कोणों से सही जांच कर रहे हैं। हत्या के ठोस कारण अभी तक उभरे नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'हम आरोपी के परिवार सहित किसी को भी पीड़ित नहीं करेंगे।' एसीपी ने कहा कि आठ अधिकारियों ने आज महिपाल से इस मामले में पूछताछ की,लेकिन महिपाल ने किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। वह सिर्फ जोरों से हंस रहा था।' उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिपाल के दो फेसबुक अकाउंट्स और एक व्हाट्सएप अकाउंट को स्कैन किया है ताकि वह उसकी मानसिक स्थिति का पता लगा सके। न्यायाधीश कृष्ण कांत की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, 'महिपाल ने एएसजे की पत्नी और बेटे को गोली मार दी जब वे शॉपिंग मॉल से बाहर आए। एफआईआर में कहा गया कि 'जब बेटे ध्रुव ने महिपाल से कार की चाबी मांगी, तो उसने पहले उसपर चिल्लाया और फिर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। जब उनकी पत्नी ध्रुव के बचाव में आई, तो उसने उनपर भी गोली चला दी।' पुलिस ने कहा कि गोलीबारी शनिवार की शाम लगभग 3.30 बजे हुई।

 

Posted By: Mukul Kumar