जहानाबाद फैमिली कोर्ट के चीफ जस्टिस के घर चोरी।


patna@inext.co.inPATNA : दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर में शनिवार को जहानाबाद फैमली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश श्याम कुमार झा के घर ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी हो गया है। न्यायाधीश का परिवार जहानाबाद में रहता है। पड़ोस के लोगों ने न्यायाधीश को फोनकर इसकी सूचना दी। इसके बाद न्यायाधीश पटना पहुंचे और रूपसपुर थाने में इसकी शिकायत की। न्यायाधीश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद सामान लेकर भाग गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।जेवर और कपड़े हुए हैं गायब


न्यायाधीश के मकान में कपड़े और जेवर रखा था। पटना आने के बाद न्यायाधीश ने देखा अपने सामान का मिलान किया। इसके बाद उन्होंने पाया कि चोर उनके घर से कपड़े और सोने का चेन लेकर भाग गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। पाटलिपुत्रा के 4 फ्लैटों में चोरी

पाटलिपुत्रा थाना एरिया में भी रविवार रात चार फ्लैटों का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपए का सामान लेकर भाग गए। घर के लोगों की इसकी भनक न लगे इसके लिए चोरों ने फ्लैट के बाहर से कुंडी लगा दी थी। परिजन जब सोकर उठे तो चोरी की जानकारी मिली।पहले रेकी करते हैं फिर चोरीपिछले सप्ताह पीडब्लयूडी के सहायक निदेशक के घर हुई चोरी के बाद पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फूटेज खंगाला, उसमे यह दिखा कि चोर पहले रेकी कर रहे हैं उसके बाद वो घर में घुस रहे हैं। हर रोज हो रही 15 चोरियाराजधानी में चोरी की घटनाओं पर नकेल नहीं लग पा रहा है। स्थिति ये है कि पिछले 9 महीने में 4 हजार 216 चोरी की घटनाएं हुई है। यानी अगर औसत देखा जाए तो हर रोज 15 चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त और उनकी कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

Posted By: Mukul Kumar