अब सिर्फ उसकी यादें ही शेष हैं. वह अपने स्कूल में डिसिप्लीन्ड स्टूडेंट के रूप में जानी जाती थी. सबकी चहेती थी जूही.


कृष्णा निकेतन से जुड़ी हैं जूही प्रसाद की यादें जूही को जलाकर मार डाला गया। किसने किया और क्यों किया। यह तो मिस्ट्री है, लेकिन जूही को उसके स्कूल के लोग एक बेहद डिसिप्लिन्ड स्टूडेंट बताते हैं। कृष्णा निकेतन से स्कूलिंग करने वाली जूही को जानने वाले कम ही टीचर अब इस स्कूल में हैं, लेकिन कुछ टीचर्स के दिमाग में आज भी जूही की यादें ताजा हैं। हालांकि जूही को स्कूल छोड़े अरसा गुजर चुका है लेकिन उसके साथ हुई घटना ने धुंधली यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है।पढ़ाई में थी तेज
स्कूल की प्रिंसिपल अनिता सिंह बताती हैं मैं यहां एक साल पहले ही आई हूं। जूही की मौत का तो हमें पता नहीं चला, लेकिन जब कैंडिल मार्च हुआ, तब उसकी फैमिली के जरिए इंफारमेशन मिली। इसके बाद पता किया तो उसके टैलेंट के बारे में जाना। वहीं जूही को मैथ्स पढ़ाने वाले अरविंद कुमार का कहना था कि जूही इंटेलीजेंट थी और हमेशा अच्छे माक्र्स लाती थी। दूसरी ओर फिजिक्स टीचर संजय कुमार बताते हैं जूही एक डिसिप्लिन्ड और अच्छे नेचर की लड़की थी। उसका फोकस पढ़ाई ही होता था। 28 दिन बाद भी कुछ नहीं


गौरतलब है कि जूही प्रसाद को मरे 28 दिन होने को हैं, पर अब भी पुलिस इधर-उधर ही कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस अब तक ऐसा कुछ भी नहीं खोज पाई है, जो इस केस को सुलझाने में मदद कर सके। पटना-दिल्ली-बेंगलुरु-मुंबई के बीच की इस ट्रैंगुलर लव स्टोरी का दी एंड अब तक साफ नहीं हुआ है। जूही के माता-पिता जहां अपने मासूम बेटी की मर्डर के गुनाहगारों को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं, वहीं अनुश्री का वकील उसे बेगुनाह साबित करने पर तुले हुए हैं। अनुश्री ने जहां से पेट्रॉल खरीदा था, पुलिस अब तक उससे पूछताछ भी नहीं कर पाई है। इस मिस्ट्री लाइव का सच जानने को हर कोई बेताब है। पर, इस मर्डर का राज अनुश्री और निमेश ही बता पाएगा कि आखिर कौन है जूही का कातिल?

Posted By: Inextlive