Meerut : मनपसंद पिज्जा खाने की इच्छा कर रही है लेकिन मम्मा किसी कीमत पर होम डिलीवरी का आर्डर नहीं कर रहीं. अरे भई करे भी कैसे? एग्जाम टाइम है. ऐसे में नो बर्गर नो पिज्जा नो पार्टी सार्टी. सिटी के फास्ट फूड सेंटर्स हो या क्लासिकल रेस्टोरेंट्स. सबको एग्जाम खत्म होने का इंतजार है...


खशियों की होम डिलीवरी का अभी इंतजार हैघर बैठे फोन घुमाकर मनपसंद डिश मंगाना किसे अच्छा नहीं लगता। जब बात बर्गर, पिज्जा की हो तो बात मजा ही कुछ और है। लेकिन इन दिनों डिलीवरी मैन की बाइक कम दौड़ रही हैं। उन्हें इंतजार है एग्जाम खत्म होने का। कुछ यही हाल रेस्टोरेंट का भी है। हम बता दें कि आईसीएसई का एग्जाम होली से ठीक पहले, सीबीएसई 10 वीं 15 मार्च, 12वीं का एग्जाम 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है। डोमिनॉज


पल्लवपुरम मिलांज मॉल और शास्त्रीनगर पीवीएस के सामने स्थित डोमिनॉज में आपको सुबह 11 बजे रात 11 बजे तक डिलीवरी मिलती है। डोमिनॉज शास्त्रीनगर के मैनेजर विनोद का कहना है कि एग्जाम टाइम में होमडिलीवरी में थोड़ी कमी आ जाती है। आम दिनों में होम डिलीवरी और रेस्टोरेंट में आकर डिलीवरी का रेसो बराबर ही रहता है। एग्जाम खत्म होते ही नॉन स्टाफ डिलीवरी करनी पड़ती है। होम डिलीवरी शहर में तीन किलोमीटर के भीतर तक होती है। पिज्जा रेट लिस्टमार्गरिटा- 75 से 425डबल चीज मार्गरिटा- 130 से 265फ्रेश वेज्जी- 130 से 425कंट्री स्पेशल- 130 से 425फार्म हाउस- 130 से 425चीज एंड बार्बिक्यू चिकन- 130 से 425चिकन फिएस्टा- 175 से 490स्पाइसी चिकन- 175 से 490

जेस्टी चिकन- 210 से 525चिकन मैक्सिकन- 210 से 525कीमा दो प्याजा- 210 से 525वेज सिंगल्स- 170वेज डबल्स- 220होम डिलीवरी नंबर- 0121-68886888पिज्जा हटपिज्जा हट में भी आपको सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक 3 किमी तक की होम डिलीवरी देता है। पीवीएस मॉल स्थित पिज्जा हट के मैनेजर ओम का कहना है कि होम डिलीवरी को काफी लोग पसंद करते हैं। मेरठ में क्रेज बढ़ रहा है। एग्जाम के बाद और तेजी आएगी।रेट लिस्टमार्गरिटा चिज- 75 से 315सिंपली वेज- 120 से 410वेजी क्रंच- 120 से 410स्पाइसी वेज्जी- 120 से 410जेस्टी चिकन- 120 से 410चिकन डिलाइट- 120 से 410बेक्ड पास्ता- 109, 129इटालियन रोल- 95, 105पोटेटो वेज्स- 69चिकन विंग्स-139माउससेज-65 फेमिली फन मिल- 599होम डिलीवरी नंबर- 7830094319मैकडोनल्डमैकडोनल्ड भी यूथ फेवरेट डेस्टिनेशन है। पीवीएस मॉल स्थित मैकडोनल्ड में यूथ बड़ी संख्या पहुंचता है। लेकिन एग्जाम के चलते थोड़ा फर्क पड़ा है। मैकडोनल्ड का वेज बर्गर, नॉनवेज बर्गर, कोल्डड्रिक्स, पोटेटो फ्राई, आईस्क्रीम हमेशा से ही यूथ के बीच फेमस रहा है.    

नो होम डिलीवरी- मैकडोनल्ड मेरठ में होम डिलीवरी की सेवा नहीं देता है। ये सेवा दिल्ली और एनसीआर के कुछ ही सेंटर पर है। चाइना टाउनआबूलेन हनुमान चौक स्थित चाइना टाउन पर यूथ की खासी भीड़ मौजूद रहती है। एक से बढक़र एक चाइनीज डिश यहां एवलेबल है। यहां होम डिलीवरी तो नहीं दी जाती, लेकिन यूथ की आवाजाही में कमी जरूर आयी है। ऐसा फरवरी लास्ट वीक से महसूस किया गया है.   'बेशक कुछ कमी जरूर आई है। ऐसा एक्जाम के कारण हो सकता है। स्टूडेंट्स के अभी एक्जाम चल रहे हैं और वो पढ़ाई पर कंसनट्रेट कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यूथ अपनी फेवरेट डिश खाने पहुंच तो रहा है.'-अंशु अग्रवाल, ऑनर चाइना टाउन  डोसा: 45चाउमीन: 50बर्गर: 30मोमोज: 30स्प्रिंग रोल्स: 30 वेज चोपसी: 90हक्का नुडल्स: 80सिंगापुरी चाउमीन: 80मशरूम चाउमीन: 80सम्राट हैवेंसनई सडक़ स्थित सम्राट हैवेंस भी यूथ का फेवरेट स्पॉट है। यहां पर अक्सर यूथ दोस्तों संग या फिर फेमिली संग इंजाय करने आते रहते हैं। लेकिन अब जरा यहां भी आवाजाही कम ही है। होम डिलीवरी रात दस बजे तक है। रेट लिस्टशाही पनीर विद नान- 50 रुपए प्लेटचाउमीन- 60 रुपए प्लेटडोसा- 65 रुपए प्लेटपावभाजी- 60 रुपए प्लेटमलाई कोफ्ता- 140 रुपए प्लेटहोम डिलीवरी नंबर- 9837894698
'एक्जाम टाइम होने से थोड़ी कमी तो आई है। फेमिली खुद बच्चों के एक्जाम चलने के कारण नहीं पहुंच रहे हैं। होम डिलीवरी भी थोड़ी कम हुई है। हर साल एक्जाम टाइम में ऐसा हो जाता है.'-राजीव शर्मा, मैनेजर कुछ तथ्य- आम दिनों में चालीस से पचास फीसदी लोग फास्ट फुड का आर्डर होम डिलीवरी के लिए देते हैं- मार्च माह में डिलीवरी 15 से बीस फीसदी ही रह जाती है।- कई नए रेस्टोरेंट भी देने लगे हैं होम डिलीवरी सुविधा

Posted By: Inextlive