जस्टिस गोविन्द माथुर ने संभाला हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार

गवर्नर रामनाइक ने न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में दिलायी शपथ

prayagraj@inext.co.in

जस्टिस गोविन्द माथुर ने बुधवार को हाईकोर्ट प्रिमाइस में आयोजित भव्य समारोह में चीफ जस्टिस की शपथ ली। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए गवर्नर राम नाइक खुद यहां पहुंचे थे। जस्टिस गोविंद माथुर ने हिंदी में शपथ ली। चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे से आयोजित समारोह में सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

शपथ से पहले हुआ राष्ट्रगान

चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रोग्राम का सीसीटीवी के जरिए लाइव टेलीकास्ट किया गया। इसके देखने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता जुटे थे। चीफ जस्टिस के हिंदी में शपथ लेने पर पूर्व महाधिवक्ता वीसी मिश्र ने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी में शपथ लेकर उन्होंने देश की भाषा के उन्नयन का संदेश दिया है। अभी तक ज्यादातर चीफ जस्टिस ने अंग्रेजी में शपथ ली है। वरिष्ठ अधिवक्ता एएन त्रिपाठी ने चीफ जस्टिस माथुर के हिन्दी को बढ़ावा देने के कदम का स्वागत किया है। अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने सर्वोच्च न्यायालय व भारत सरकार से इसे उदाहरण के रूप में स्वीकार कर हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने के कदम उठाने की अपील की है। आशा व्यक्त की है कि सुप्रीम कोर्ट में भी राष्ट्रभाषा हिन्दी को सम्मान दिया जायेगा।

Posted By: Inextlive