- गवर्नर बेबी रानी मौर्या ने दिलाई शपथ

- हाई कोर्ट में संभाला कार्यभार

देहरादून, न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट के 10वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में नैनीताल हाईकोर्ट के मनोनीत नए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन को पद की शपथ दिलाई। उधर, शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने नैनीताल पहुंचकर कार्यभार संभाला और मामलों की सुनवाई की।

राजभवन में ली शपथ

राजभवन में शुक्रवार सुबह शपथ ग्रहण से पहले अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह ने ¨हदी और अंग्रेजी में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का राष्ट्रपति का अधिपत्र पढ़कर सुनाया। शपथ ग्रहण के बाद अपर मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल के हस्ताक्षर कराए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, डीजीपी एके रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राज्यपाल सचिव आरके सुधांशु, रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत समेत शासन व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिकारीगण व गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कार्यभार किया ग्रहण

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने शुक्रवार से ही मामलों की सुनवाई प्रारंभ कर दी। शाम को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में उनके सम्मान में फुल कोर्ट रिफ्रेंश हुआ। न्यायमूर्ति रंगनाथन देहरादून में शपथ ग्रहण के बाद दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से नैनीताल पहुंचे। कैलाखान में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने उनकी आगवानी की। न्यायमूर्ति रंगनाथन ने वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के साथ तमाम मामलों की सुनवाई भी की, जिसके बाद फुल कोर्ट रिफ्रेंश हुआ। इसमें न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रशांत जोशी, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता परेश त्रिपाठी, पूर्व न्यायाधीश इरशाद हुसैन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित बेलवाल, अपर महाधिवक्ता एमसी पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र डोभाल, सीके शर्मा समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।

Posted By: Inextlive