Kanpur: वेस्टइंडीज टेस्ट के मद्देनजर आईआईटी कानपुर की टीम ग्रीन पार्क की फिटनेस चेक करेगी. आईआईटी की एक्सपर्ट टीम स्टेडियम का पूरा इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम फ्लड लाइट्स के अलावा डायरेक्ट्रेट पवेलियन दर्शकों की सीटों के डायमेंशन आदि की गुणवत्ता और स्टैंडर्ड भी परखेंगे.

वेस्टइंडीज टेस्ट के मद्देनजर आईआईटी कानपुर की टीम ग्रीन पार्क की फिटनेस चेक करेगी। आईआईटी की एक्सपर्ट टीम स्टेडियम का पूरा इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम, फ्लड लाइट्स के अलावा डायरेक्ट्रेट पवेलियन, दर्शकों की सीटों के डायमेंशन आदि की गुणवत्ता और स्टैंडर्ड भी परखेंगे। इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स वेडनेसडे को जल निगम, नगर निगम, आवास-विकास व केस्को अफसरों के साथ अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की तैयारियों का खाका भी तैयार करेंगे. 

कहीं कोई कमी न रह जाए

एडीएम सिटी अविनाश सिंह और एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ट्यूजडे मॉर्निंग ग्रीन पार्क स्टेडियम निरीक्षण को पहुंचे। यहां आवास-विकास ऑफिसर्स के साथ पूरा स्टेडियम चेक किया। आवास-विकास की देखरेख में तैयार की जाने वाली स्टेडियम की नई बिल्डिंग्स को ग्रीन पार्क को हैंडओवर करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं कोई कमी न रह जाए। इसीलिए प्रशासन ने मैच से पहले स्टेडियम की फिटनेस आईआईटी की एक्सपर्ट टीम से करवाने का फैसला किया है। एडीएम सिटी ने बताया कि अक्टूबर फस्र्ट वीक में आईआईटी के एक्सपट्र्स ग्रीन पार्क की फिटनेस चेक करेंगे. 

इलेक्ट्रिफिकेशन पर खास फोकस 

यूं तो आईआईटी के एक्सपट्र्स स्टेडियम की हर छोटी-बड़ी कमी को न सिर्फ फाइंड-आउट करेंगे। बल्कि, उन्हें दूर करने के सुझाव और आसान तरीके भी बताएंगे। एडीएम सिटी ने बताया कि सबसे अहम चीज स्टेडियम का इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम है। एक-एक प्वाइंट की जांच होगी कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इसके अलावा फ्लड लाइट्स की वायरिंग भी जांची जाएगी। मैच में अगर लाइट्स ऑन करने की नौबत आती है तो वो प्रॉपर्ली वर्क करें. 

ड्रेसिंग रूम, दर्शक दीर्घा भी 

मैच के दौरान टीमों के ठहरने के लिए ड्रेसिंग रूम को भी अपटूडेट करवाया जा रहा है। आईआईटी के विशेषज्ञ नई बिल्डिंग और दर्शक दीर्घा में कुर्सियों के झुकाव की भी स्टडी करेंगे। जिससे क्रिकेट फैन्स को हर एंगल से मैच देखने में सहूलियत हो। मीडिया सेंटर में भी इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम अप टू द मार्क रखा जाएगा। स्कोर बोर्ड भी इस एंगल पर रखा जाएगा, जिससे रेफरी और स्कोरर को प्रॉपर विजिबल हो सके. 

आज होगी मीटिंग 

स्टेडियम की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न विभागों के साथ आज मीटिंग करेंगे। एडीएम सिटी ने बताया कि नगर निगम, आवास-विकास, जलसंस्थान के अलावा केस्को व ग्रीन पार्क मैनेजमेंट के साथ जरूरी विकास कार्यों का फाइनल ब्लू-प्रिंट तैयार करके मौजूदा कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. 

 


Posted By: Inextlive