Patna : यह सवाल बहुत लोगों के लिए दिलचस्पी का सब्जेक्ट है कि मैरिज एनिवर्सरी पर इस बार हम कुछ नया क्या करें?

पटना मेरे लिए लक्की
उसमें भी अगर शादी की फस्र्ट एनिर्वसरी हो तो सब्जेक्ट और अधिक कठिन हो जाता है। लेकिन ऐसा ही हुआ कर्नाटका से कबड्डी खेलने आई ममता पुजारी के साथ। रेलवे टीम से खेल रही ममता ने आई नेक्स्ट के साथ बातचीत में बताया कि 23 जनवरी को मेरी फस्र्ट मैरिज एनिवर्सरी है, जो कि आज मेरे जेहन में ताजा हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आज के ही दिन कुछ अलग शाम थी जब मैं और मेरे पति ने शादी का फैसला लिया.पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कांप्लेक्स स्थित इंडोर हॉल में शुरू हुई जननायक कर्पूरी ठाकुर 61वीं कबड्डी खेलने आई ममता ने बताया कि पटना मेरे लिए काफी लक्की है। यही वजह है कि आज मैं बिहार की धरती पर अपनी फस्र्ट मैरिज एनिवर्सरी मनाने जा रही हूं। बिहार की महिला टीम के साथ खेलने के बाद मैं खाली टाइम में पटनाइट्स के साथ अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करूंगी।

कबड्डी के बाद एनिवर्सरी
इंडिया के अलावा ईरान, चीन, कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, सउदी अरब साहित कई कंट्री में कबड्डी का जलवा दिखा चुकी ममता ने कहा कि पहले कबड्डी फिर बाद में एनिवर्सरी है। जीत के साथ एनिवर्सरी को यादगार बनना चाहती हंू।

कबड्डी ने दी एक खास पहचान
यह कहना सही है कि कबड्डी में गलैमर नहीं है लेकिन अन्य गेम की अपेक्षा इसमें प्लेयर्स को जल्द ही गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है। जिसका एग्जामपल मैं खुद हूं। यह कहना है अर्जुन अवार्ड पा चुकी तेजस्वनी बाई का। आई नेक्स्ट के साथ अपने बातचीत में उन्होंने कहा कि गल्र्स के लिए यह बेस्ट गेम है। अगर आपमें टैलेंट है तो खेलने के साथ-साथ आप को तुरंत गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है। इंडिया सहित 12 से अधिक कंट्री में खेल चुकी तेजस्वनी को पटना में आना काफी पसंद है।

नेशनल कबड्डी में चार टीम ने मारी बाजी
जननायक कर्पूरी ठाकुर 61वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में गुरुवार को लीग मैच खेला गया। जिसमें पुरुष वर्ग में राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और महिला वर्ग में इंडियन रेल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर की टीम वीनर रहीं। पालिपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्लेक्स परिसर में आर्गनाइज मैच में पुरुष वर्ग में कर्नाटक और महिला वर्ग में महराष्ट्र की टीम ने सेकेंड बार वीनर हुए। वहीं महिला वर्ग के इंटरनेशनल प्लेयर्स तेजस्वनी बाई व ममता पुजारी ने छतीसगढ़ को बुरी तरह से हराया। इनके बेस्ट प्रदर्शन से इंडियन रेल 43-12 से वीनर हुई।

रिजल्ट पुरुष वर्ग
चंडीगढ़ ने हैदराबाद को 51-19 से, हरियाणा ने तमिलनाडु को 50-23 से, राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 35-14 से, सर्विसेज ने मध्यप्रदेश को 44-24 से,  कर्नाटक ने हैदराबाद को 26-8 से और हरियाणा ने झारखंड को 43-33 से हराया।

महिला वर्ग
हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 46- 34 से, इंडियन रेल ने छत्तीसगढ़ को 40-12 से, मणिपुर ने पांडिचेरी को 37-21 से, महराष्ट्र ने तमिलनाडु को 46-34 से, इंडियन रेल ने पंजाब को 45-21 से हराया और आंधप्रदेश मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला 35-35 से बराबर रहा।

 

Posted By: Inextlive