'कबीर सिंह' जब से रिलीज हुई है बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की आंधी ला दी है। फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है और अब इसकी नजर 300 करोड़ रुपये पर है...

कानपुर। 'कबीर सिंह' को बाॅक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार को 17.10 करोड़ रुपये, रविवार को 17.84 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.07 करोड़ रुपये, बुधवार को 7.53 करोड़ रुपये और गुरुवार को 6.72 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कुल मिला कर फिल्म ने अब तक 213.20 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कारोबार पूरा कर लिया है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था।

#KabirSingh continues to flex its muscles at the BO... Packs a solid total... Will emerge highest grossing #Hindi film [2019n Week 3... [Week 2 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr, Wed 7.53 cr, Thu 6.72 cr. Total: ₹ 213.20 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 July 2019


इन ब्रेकरों के बाद भी स्मूथ चल रही कबीर सिंह
वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 78.78 करोड़ का व्यापार किया। कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी अपनी जगह बनाएगी। मालूम हो वर्ल्ड कप मैचों के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म पर क्रिकेट मैचों का कोई असर नहीं पड़ा। वर्ल्ड कप की वजह से जहां एक ओर सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। वहीं 'कबीर सिंह' देखने वालों के लिए टिकट विंडो पर लोगों की लाइन लगी रहती है। इसके साथ ही पिछले वीक में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टीकल 15' रिलीज हुई है। इस फिल्म के कारोबार का भी 'कबीर सिंह' पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। 'आर्टिकल 15' ने बुधवार तक कुल 31.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

#KabirSingh biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Total: ₹ 213.20 cr
India biz.
⭐️ Will #KabirSingh join the coveted ₹ 300 cr Club?... The cricket matches [#CWC193. #Bharat
4. #Kesari
5. #TotalDhamaal
[BO ranking as on 4 July 2019>⭐️ #KabirSingh will occupy No 1 rank in its Week 3.
⭐️ #KabirSingh is being showcased in 2000+ screens in Week 3.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 July 2019 

 

Posted By: Vandana Sharma