Kanpur: सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को रेस्ट रूम से एक टीटीई का बैग गायब हो गया. जिसमें उनकी रिवॉल्वर रिवॉल्वर का लाइसेंस 20 हजार रुपए कपड़े व समेत अन्य सामान रखा था. टीटीई ने फौरन जीआरपी को घटना की सूचना दी.


साथी ने ही बैग पार कर दिया !सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को रेस्ट रूम से एक टीटीई का बैग गायब हो गया। जिसमें उनकी रिवॉल्वर, रिवॉल्वर का लाइसेंस,  20 हजार रुपए, कपड़े व समेत अन्य सामान रखा था। टीटीई ने फौरन जीआरपी को घटना की सूचना दी, लेकिन हमेशा की तरह सिपाही देर से पहुंचे। टीटीई को शक है कि उनके एक साथी ने ही बैग पार कर दिया है। जिससे बेड बदलने को लेकर उनका विवाद हो गया था। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आंख खुली तो बैग गायब
गोरखपुर में रहने वाले श्याम देव यादव रेलवे में टीटीई हैं। वह कुशीनगर एक्सप्रेस से सेंट्रल पहुंचे थे। वह प्लेटफॉर्म नम्बर छह और सात के ऊपर बने रेस्ट रूम में आराम करने चले गए। पीछे  से उनके तीन-चार साथी टीटीई भी वहां पहुंच गए। रूम के एक बेड पर बनारस के अविनाश पाण्डेय सो रहे थे। श्याम देव ने उनका जगाकर कहा कि वह किसी दूसरे बेड पर लेट जाएं। इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई। साथियों ने बीच-बचाव कर मामले को शान्त करा दिया। जिसके बाद श्याम देव और उसके साथी भी सो गए। सुबह उनकी आंख खुली, तो उनका बैग गायब था और अविनाश वहां से जा चुके थे। श्याम देव को शक है कि अविनाश ने ही गुस्से में आकर बैग गायब किया है। जबकि अविनाश ने इससे साफ इंकार किया है। एसओ शिव प्रसाद सोनकर का कहना है कि श्यामदेव की तहरीर ले ली गई है। आरोपी टीटी का पता लगाने के लिए एक टीम बनारस भेजी जाएगी।

Posted By: Inextlive