Gorakhpur : इंजीनियरिंग के एग्जाम्स नेक्स्ट मंथ खत्म हो जाएंगे. उसके कुछ ही दिन बाद रिजल्ट भी आ जाएगा. एक तरफ जहां फर्स्ट और सेकेंड इयर स्टूडेंट्स एग्जाम के बाद वेकेशन्स को एन्ज्वॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं वहीं फाइनल इयर स्टूडेंट्स को उनके कैरियर की चिंता सता रही है. कोई एग्जाम्स के बाद कॉम्प्टीटिव एग्जाम की प्रिपरेशन के बारे में प्लान करके बैठा है तो कोई जॉब के लिए स्ट्रगल करने वाला है.

इनका तो मस्ती टाइम
वेकेशन्स को सबसे अधिक एन्ज्वॉय तो फर्स्ट इयर स्टूडेंट्स करने वाले हैं। प्रोफेशनल कोर्स में अपना पहला इयर कंप्लीट करने के बाद वह अपने इस साल के स्ट्रेस को रिलीज करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। बहुत से स्टूडेंट्स ने तो अपनी फैमिली के साथ हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर रखी है।
वोकेशनल कोर्सेज में करेंगे टाइम स्पेंड
कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी वेकेशन्स को किसी वोकेशनल कोर्स में यूटिलाइज करने की प्लानिंग की है। कोई इन वेकेशन्स में इंग्लिश और कम्प्यूटर सीखने वाला है तो कोई डांस और सिंगिंग। सब की अपनी प्लानिंग है। कुछ स्टूडेंट्स ने यह सोचा है कि उनके बाकी फ्रेंड्स जो करेंगे वही वो भी करेंगे।
थर्ड इयर वाले करेंगे खुद को प्रिपेयर
थर्ड इयर स्टूडेंट्स ने तो पूरी प्लानिंग कर ली है कि वह इन वेकेशन्स को इस तरह यूटिलाइज करेंगे जिससे उनको फाइनल इयर में हेल्प मिले। जैसे कुछ ने प्लान किया है कि वह वेकेशन्स में गेट की प्रिपरेशन करेंगे तो कुछ स्टूडेंट्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लासेज करने वाले हैं। ताकि जब फाइनल इयर में कैम्पस सेलेक्शन हो तो उनको हेल्प मिले और सेलेक्शन का चांस मिस न हो।
फाइनल इयर स्टूडेंट्स इन टेंशन
सबसे अधिक प्रेशर में फाइनल सेमेस्टर वाले स्टूडेंट्स हैं। जिनका सेलेक्शन हो चुका है वह एग्जाम खत्म होते ही कंपनी ज्वॉइन कर लेंगे। लेकिन जिनको अब तक जॉब नहीं मिली उनके लिए एग्जाम के बाद मेन टास्क है एक अच्छी जॉब ढूंढना। कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिनके इंटरव्यू तो हो चुके हैं बस रिजल्ट पेंडिंग हैं। यह स्टूडेंट्स काफी कन्फ्यूजन और टेंशन में हैं। बीटेक फाइनल इयर के कुछ स्टूडेंट्स ने प्लान किया है कि वह कहीं जॉब नहीं करेंगे बल्कि कुछ समय पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स) में जॉब की प्रिपरेशन करेंगे।
सीनियर्स से कर रहे कांटेक्ट
फाइनल इयर के जिन स्टूडेंट्स को अब तक जॉब नहीं मिली है उनमें से मैक्सिमम अपने उन सीनियर्स से कांटेक्ट कर रहे हैं जो इस समय किसी कंपनी में जॉब में हैं। इसके लिए वह एक दूसरे से लिंक लेकर हर लेवल पर कांटेक्ट कर रहे हैं।
कैम्पस सेलेक्शन नहीं हुआ है इसलिए सबसे बड़ा टेंशन तो जॉब ही है। अपने कुछ सीनियर्स से बातचीत चल रही है जो अच्छी जगह प्लेस्ड हैं। एग्जाम के बाद पूरी तरह से स्ट्रगल शुरू होगा।
यश, फाइनल सेमेस्टर
फैमिली के साथ नैनीताल जाने की प्लानिंग है। यहां बहुत गर्मी है। एग्जाम्स के बाद सब लोग साथ में घूमने जाएंगे। एक अच्छी आउटिंग होगी और फर्स्ट इयर का स्ट्रेस भी रिलीज हो जाएगा।
प्रज्ञा, फर्स्ट इयर
कुछ समय तो समर ट्रेनिंग करनी है। अभी से ट्रेनिंग कर लेंगे तो थर्ड और फोर्थ इयर में काफी हेल्प होगी। इसके बाद कुछ दिन के लिए फैमिली के साथ कहीं घूमने जाएंगे।
अमृता, फर्स्ट इयर
एक कम्पनी से कॉल का वेट कर रही हूं। अगर सेलेक्शन हो गया तो जॉब करूंगी अदरवाइज पीएसयू के लिए प्रिपरेशन करनी है। कैरियर को लेकर काफी टेंशन है। लेट्स सी क्या होता है।
नेहा, फाइनल सेमेस्टर

 

 

report by : shailesh.arora@inext.co.in

Posted By: Inextlive