फेमस सूफी सिंगर कैलाश खेर ने वाराणसी में गंगा के घाटों पर झाड़ू लगाकर स्‍वच्‍छता अभियान को शुरू किया. इसके साथ ही एक घाट को गोद लेने की बात कही है.


कैलाश खेर ने शुरू किया क्लीन मिशनपीएम मोदी के नवरत्नों में एक सूफी सिंगर कैलाश खेर ने कल वाराणसी के भदैनी घाट की सीढिय़ों पर झाड़ू लगा स्वच्छता अभियान को शुरू किया. इसके साथ ही कैलाश खेर ने इस घाट को गोद लेने की घोषणा भी की है. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली में प्रज्वलित अखंड ज्योति दीप में आहुति देकर राष्ट्रहित में अभियान को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने कहा कि वह गीतों का दो-दो मिनट के एपिसोड बनाएंगे और इसे सोशल मीडिया के जरिए घर घर पहुंचाएंगे. इसमें उनके मित्र डा. होजे मदद करेंगे. यही नहीं, स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्य का ब्यौरा पीएमओ भी भेजेंगे. इसमें वह प्रधानमंत्री को इस दौरान मिले अनुभवों से भी अवगत कराएंगे.झूम उठा पूरा समां
कैलाश खेर कल शाम चार बजे वाराणसी में गंगा नदी के रीवाघाट की सीढिय़ों से उतर सीधे जानकी घाट पहुंचे. हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम किया और जल उठाकर माथे से लगा लिया. विधि विधान से गंगा पूजन करके भदैनी घाट पर अभियान का शुभारंभ किया. स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के थीम गीत 'हमसे निकलेगी स्वच्छता की एक नदी...' को स्वर देकर जागृति का संदेश भी दिया. कैलाश खेर को अपने बीच पाकर वहां मौजूद युवाओं का दल उनके गीत पर झूमा और हाथ से हाथ मिलाकर इस उद्देश्य में साथ होने का वादा किया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra