Gorakhpur : कुशीनगर के प्रभाकर मणि पिछले आठ घंटे से पीआरएस पर खड़े थे. लेकिन इस पर उनको भी तत्काल टिकन नहीं मिला. उन्हें इंटरव्यू के लिए मुंबई जाना था. लेकिन उन्हें तत्काल टिकट नहीं मिला. सारी मेहनत पानी में बह गई. यह तो एक बानगी है. ऐसे हजारों लोग हैं जो हर रोज तत्काल टिकट के लिए पीआरएस पर मैराथन रेस लगाते हैं.


गोरखपुराइट्स को नसीब नहीं तत्काल सुविधा मुंबई में 80 परसेंट तत्काल टिकट बन जाने के कारण गोरखपुराइट्स अब मायूस हो चुके हैं। पीआरएस पर घंटों खड़े रहने और हाथ में किराया होने के बावजूद भी उन्हें तत्काल टिकट नहींमिल रहा है। गोरखपुराइट्स पूछ?रहे हैं कि आखिर रेलवे प्रशासन चुप क्यों है? वह कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है? उनका दर्द है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी वे खाली हाथ?लौट रहे हैं।निक्कमा है रेल प्रशासन


तत्काल टिकट कराने आए ब्रह्मï देव बताते हैं कि जब रेलवे प्रशासन को  मालूम है कि सारे तत्काल टिकट मुंबई से बना दिए जा रहे हैं, तो  कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। आखिरकार कब तक लोग इस तरह से तत्काल टिकट के लिए आरपीएफ के डंडे और रात में लाइन लगाती रहेगी। आखिरकार इसकी कोई व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है। वहीं रेलवे प्रशासन भी रेलवे बोर्ड के आला अफसर्स को इस मामले को अवगत करा चुकी है। पहले नंबर पर खड़ा था लेकिनसुबह 4 बजे से पीआरएस के बाहर खड़ा था। जैसे ही गेट खुला। मैराथन दौड़ लगाई। किसी तरह 11 वें नंबर का टोकन मिला। जब पहले नंबर वाले को तत्काल टिकट नहीं मिला तो मुझे कहां से मिलेगा।विरेंद्र शर्मा

दो बजे से खड़ा था। काउंटर पर मेरा नंबर पहले नंबर का टोकन था, लेकिन मेरी जगह दूसरा खड़ा हो गया। इसके चलते मेरा तत्काल टिकट नहीं बन पाया। ओमप्रकाश मुझे कुशीनगर एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराना था। थर्सडे को पीआरएस पर लाइन में लगा था। लेकिन तत्काल टिकट नहीं मिला। फिर मैने फ्राइडे को लाइन में लगा। मेरा पहला नंबर भी था। फिर भी टिकट नहीं मिला।दिनेश सुबह तीन बजे से लाइन में लगा था। गोदाम एक्सप्रेस में तत्काल टिकट मिला वह भी वेटिंग। इससे अच्छा तो टिकट नहीं लिया होता।राजाराम 26 मिले बगैर टिकटएनई रेलवे की स्क्वॉयड टीम ने कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुल 26 यात्री ऐसे मिले जिनके पास टिकट नहीं थे। इन सभी से 22,050 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं जनरल चेकिंग में 238 यात्रियों से 1,38,225 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं 264 यात्रियों से 1,60,275 रुपए वसूले गए।यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। रहा सवाल तत्काल टिकट न मिलने का तो इसके कोशिश की जा रही है लोगों को यहां से तत्काल टिकट मिल सके। आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ

Posted By: Inextlive