कल्कि कोचलिन को दिबाकर बैनर्जी की आने वाली फिल्म शंघाई में अपने रोल की तैयारी के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी. फिल्म शंघाई में उन्होंने एक बेहद साधारण शक्ल सूरत वाली संवेदनशील लड़की का किरदार निभाया है.

कल्कि ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें अपने आपको तैयार करने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा। कल्कि कहती हैं, "सबसे पहले तो दिबाकर ने मेरे बाल कटवाकर बेहद छोटे छोटे करवा दिए। और फिर मुझे फिल्म में बड़े अजीब से कपड़े पहनने पड़े। मुझे ब्रीफ दी गई कि मुझे आम लड़कियों की तरह नहीं दिखना है."

कल्कि ने बताया कि उनका किरदार बिलकुल भी ग्लैमरस नहीं है। निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ने कल्कि को बताया था कि फिल्म में उन्हें एक साधारण शक्ल सूरत वाली लड़की का किरदार निभाना था, लेकिन साथ ही उस किरदार में एक खास किस्म का आकर्षण भी है।

हालांकि इससे पहले कल्कि शैतान, दैट गर्ल इन यलो बूट्स और देव डी में भी कल्कि ने बड़े जटिल और लीक से हटकर किरदार निभाए हैं। लेकिन कल्कि के मुताबिक फिल्म शंघाई में काम करने का अनुभव उनके लिए बिलकुल अलग था।

शंघाई में अभय देओल और इमरान हाशमी की भी मुख्य भूमिका है। अभय ने फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म शंघाई एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। ये आठ जून को रिलीज हो रही है।

 

Posted By: Inextlive