मुंबई से सटे ठाणे के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छात्राओं के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. ठाणे पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेश्वर नटराजन को गिरफ़्तार कर लिया है.


मई में कुछ छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य तथा ठाणे के पुलिस आयुक्त के पास बेनामी शिकायत भेजी थी.शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और डॉक्टर नटराजन के ख़िलाफ़ जाँच के लिए एक समिति का गठन किया गया.कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर चोइती मैत्रा ने बताया, "मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति का गठन किया गया और छानबीन शुरू कर दी गई. जांच में डॉक्टर नटराजन को दोषी पाने के बाद उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई गई."शिकायतकॉलेज की क़रीब 30 छात्राओं ने डॉक्टर नटराजन के ख़िलाफ़ शिकायत में कहा था कि वह स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए उन्हें पूरी क्लास के सामने अपने स्तनों की जांच के लिए बाध्य करते थे, जो उनके लिए बहुत अपमानजनक था.
कॉलेज की पीड़ित छात्राओं ने वॉट्स ऐप पर एक ग्रुप भी बनाया था ताकि और भी पीड़ित छात्राएं आगे आकर शिकायत दर्ज करें.हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टर नटराजन के ख़िलाफ़ 30 मई को शिकायत दर्ज करवा दी थी लेकिन उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया था."महाविद्यालय के प्राचार्य की शिकायत के बाद हमने डॉ नटराजन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ़्तार किया है. फिलहाल दफा 354 के तहत मामला दर्ज किया है."-रविकांत मालेकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक


इस मामले की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड मंगलवार दोपहर को ठाणे के कलवा पुलिस थाने पहुंच गए और डॉक्टर नटराजन की गिरफ़्तारी के लिए धरने पर बैठ गए.गिरफ़्तारीकाफ़ी विवाद और कहासुनी के बाद कलवा पुलिस ने डॉक्टर नटराजन के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज़ किया और मंगलवार देर रात उन्हें गिरफ़्तार किया गया.बीबीसी से बातचीत में आव्हाड ने बताया, "यह अति संवेदनशील मामला है और शिकायत मिलने के बावजूद भी दो दिन तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. जब मुझे यह पता चला तब मैंने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद डॉक्टर नटराजन को गिरफ़्तार किया गया. मेडिकल शिक्षा विभाग भी इस मामले की जाँच करेगा और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."कलवा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविकांत मालेकर ने बीबीसी से बातचीत में बताया, "कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत के बाद हमने डॉक्टर नटराजन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया है. फिलहाल दफा 354 के तहत मामला दर्ज़ किया है. हम कॉलेज की समिति की रिपोर्ट की भी जांच करेंगे और ज़रूरत के अनुसार और धाराएं जोड़ी जाएंगी."

गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर नटराजन को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी जांच की जा रही है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari